ओमप्रकाश धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष ने फ़ोन के माध्यम से की बोधराज सीकरी के इस आध्यात्मिक प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा हनुमान चालीसा जीवन को सफल, सार्थक करने की अचूक औषधि : बोधराज सीकरी गुरुग्राम। शास्त्रों के अनुसार भगवान हनुमान कलयुग के देवता हैं और आज भी इस पृथ्वी पर जाग्रत अवस्था में मौजूद हैं। जो भक्त हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा-आराधना करता है उसके कष्ट फौरन ही दूर हो जाते हैं। बोधराज सीकरी (मुख्य संरक्षक, केन्द्रीय श्री सनातन धर्म सभा) के आह्वान पर श्री हनुमान चालीसा के पाठ जोकि पिछले एक महीने से प्रत्येक मंगलवार को गुरूग्राम के विभिन्न मंदिरों में 51000 श्री हनुमान चालीसा के पाठ हो चुके हैं उसी कड़ी में कल दिनांक 28 मार्च मंगलवार को आशीर्वाद गार्डन, ज्योति पार्क गुरुग्राम में विशाल श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में 1250 से अधिक शहर के कोने-कोने से हर जाति, हर वर्ग के लोग शामिल हुए। महिला और युवा वर्ग ने भक्तिरस में डूबकर पूरे जोश के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। 100 से अधिक विप्रगण मंच पर उपस्थित रहे। संत शिरोमणि कृष्णा कांत द्विवेदी व गीता मनीषी ने समापन के समय अपने प्रवचन में हनुमान जी की एक मैनेजमेंट गुरु के साथ तुलना की। सारा प्रांगण खचाखच भरा हुआ था। अनुशासन की जितनी तारीफ़ की जाये उतनी कम है। इस दौरान बोधराज सीकरी ने अपने वक्तव्य में युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने पर बल दिया। ओमप्रकाश धनखड़ (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा) ने फ़ोन के माध्यम से बोधराज सीकरी की इस आध्यात्मिक प्रयास के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की और हनुमान जी की भक्ति और उनके बल पराक्रम का वर्णन किया। प्रधानमंत्री द्वारा भाजपा के मुख्यालय में कार्यालय विस्तार के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के कारण प्रदेश अध्यक्ष निजी तौर पर उपस्थित नहीं हो सके, जिसके कारण उन्होंने अपना वक्तव्य फ़ोन के माध्यम से दिया। गजेंद्र गोसाई ने स्वीटी और हरीश कुमार के साथ मिलकर संगीतमय तरीक़े से हनुमान चालीसा का 21 बार पठन किया। इस हिसाब से लगभग 25000 पाठ पूर्ण हुए और टोटल संख्या 75000 पार कर गई। कार्यक्रम में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें व्रत रखने वालों के लिए अलग से विशेष प्रबंध किया गया था। महिला वर्ग की बागडोर ज्योत्सना बजाज ने अपनी साथी रचना बजाज, शशि बजाज, एकता कामरा आदि के साथ सँभाली।धर्मेंद्र बजाज, डॉ.परमेश्वर अरोड़ा अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे। ओम प्रकाश कथूरिया ने ओम स्वीट्स की ओर से प्रसाद वितरित किया। इस आयोजन में राम लाल ग्रोवर, राज कुमार कथूरिया एडवोकेट, कमल, रमेश कामरा, ओ पी कालरा, अनिल कुमार, रमेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। डॉ. अशोक तनेजा ने उत्साह से इस आयोजन में सहभागिता की। दलीप लूथरा अपने RWA के सभी साथी, सुभाष ग्रोवर, सतीश आहूजा आदि के साथ मोर्चा सम्भाल रहे थे। विशेष अतिथि में अनिल आरती यादव, संजय टंडन, राजीव छाबरा, मीनू छाबड़ा, सुरेश सीकरी, सतपाल नासा, उमेश शर्मा, मंजू शर्मा, पुष्पा नासा, अशोक सीकरी, शील सीकरी लोगों को व्यवस्था के दिशा-निर्देश दे रहे थे। अलका शर्मा जो शक्ति पीठ मंदिर गढ़ी हरसरू मंदिर की संयोजिका पूनम माता जी की पुत्री है और जानी मानी ज्योतिषाचार्य है कि और श्री चूड़ामणि गोसाई गोपीनाथ मंदिर कि मंच पर विशेष उपस्थिति रही। इस दौरान अर्जुन, रमेश चूटानी, सुभाष गांधी सुभाष डुडेजा, उमेश ग्रोवर, रवि मिनोचा, कँवर भान वधवा, दमन दीवान, दीवान दुरेजा, यदुवंश चुग, सुरिंदर खुल्लर, मनीष खुल्लर, राजपाल आहूजा, गोपाल योगाचार्य, विष्णु खन्ना, नरेश गुरेज़ा, वरुण, अजय भार्गव, योगेश ग्रोवर , एम आर कुमार सुभाष नागपाल, किशोरी लाल, जगदीश ग्रोवर महानगर संघचालक , डॉक्टर अशोक दिवाकर, उदय भान ग्रोवर, वासुदेव ग्रोवर, अशोक आर्य, सुषमा आर्य, ब्रह्म कुमार कथूरिया, मनोज गुप्ता, राजपाल नासा, भारत भूषण आर्य, सी.एल.शर्मा, डी.एन.कवात्रा, सुभाष अरोड़ा, ओम प्रकाश कालरा, विजय वर्मा, गौरी शंकर व अन्य जन उपस्थित रहे। Post navigation अवैध मलबा डंपिंग करने वालों के खिलाफ की जा रही है सख्त कार्रवाई समाज का मुखिया होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम: नवीन गोयल