नशे के अवैध धंधे को रोकने में नाकाम खट्टर सरकार : चौ. निर्मल सिंह
पंजाब में शिकंजा कसने पर हरियाणा को नशा तस्करों ने बनाया ठिकाना : चौ. निर्मल सिंह

चंडीगढ़, 27 मार्च – हरियाणा के कई जिलों में चिट्टे का नशा पैर पसार रहा है। तस्करों के झांसे में आकर युवा इसकी जद में फंस रहे हैं। इसको आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौ. निर्मल सिंह ने खट्टर सरकार और पुलिस की नाकामी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज कितनी भी बड़ी बात कर लें, लेकिन उनके गृह जिले में भी चिट्टे के मामले सामने आए हैं। इससे युवाओं के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लग रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों भी सिरसा में चिट्टे के नशे को बंद करवाने के लिए लोग विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं 2022 में सिरसा और फतेहाबाद में 40 युवाओं की मौत नशे के चलते हो चुकी है। इसके साथ 2022 में ही सिरसा पुलिस 5790 किग्रा हेरोइन, 4650 किग्रा चुरापोस्त और 56 किग्रा अफीम जब्त कर चुकी है।

वरिष्ठ नेता चौ. निर्मल सिंह ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने नशा और नशा तस्करों पर शिकंजा कसकर रोकथाम लगा दी है। इस वजह से अब वे अपना ठिकाना हरियाणा में बना रहे हैं। पंजाब से लगते जिलों में तस्करों ने अपना ठिकाना बना लिया है और चिट्टे के नशे को फैलाने में लगे हुए। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार तुरंत एक्शन में आते हुए, पंजाब से लगते जिलों में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा देनी चाहिए। उन्होंने कहा की हरियाणा में बेरोजगारी देश में नंबर वन है। इसलिए बेरोजगार युवक तस्करों के झांसे में जल्दी आ सकते हैं।

उन्होंने कहा की पंजाब में नशे तस्करों पर हुई कार्रवाई ने उन्हें हरियाणा में फलने फूलने का मौका दे दिया है। इसलिए आम आदमी पार्टी मांग करती है कि गृह मंत्री अनिल विज नशे के कारोबार के विरुद्ध सख्त आदेश दें और पंजाब से लगते जिलों में पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश दें।

error: Content is protected !!