गुरुग्राम। मदनपुरी गली नम्बर 10 स्थित रनिल इंटरनेशनल स्कूल परिसर में छाबड़ा ऑप्टिकल, मदनपुरी के सहयोग से समाजसेवी व भावी पार्षद उम्मीदवार अंजलि राही द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में लगभग 100 लोगों ने कम्प्यूटर द्वारा अपने नेत्रों की जाँच करवाई।

रचना अरोड़ा, स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि नेत्र हैं तो व्यक्ति में सब कुछ हैं। नेत्रों से ही हम सुंदर सृष्टि को देख सकते हैं, उसका आनंद ले सकते हैं। समय-समय पर सभी को अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाते रहना चाहिए।और बच्चों को बहुत कम समय, अगर बहुत जरूरी हो तभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना चाहिए।

अंजलि राही ने बताया कि आजकल प्रदूषण बहुत बढ़ता जा रहा है और सभी लोग अपना ज्यादा समय मोबाइल फोन पर व्यतीत करते हैं जिसकी वजह से आँखों में जलन, खुश्की आदि बढ़ने लगी है। यदि समय रहते जाँच न करवाई जाए तो नेत्रों में कई दिक्कतें आ सकती हैं। इसी कारण आज इस नेत्र कैम्प का आयोजन किया गया और आगे भी स्वास्थ्य के प्रति जाँच शिविर का आयोजन करती रहूंगी।

इस मौके पर विद्यालय की कोर्डिनेटर पूजा चावला जी व समस्त स्कूल स्टाफ व अंजलि राही की टीम मौजूद रही।

error: Content is protected !!