नगर निगम चुनावों को लेकर जेजेपी पूरी तरह से तैयार: सरदार निशान सिंह

 गुरुग्राम, 25 मार्च: आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर जेजेपी ने जमीनी स्तर पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है, शुक्रवार को जेजेपी ने नगर निगम मानेसर व नगर निगम गुरुग्राम में अलग-अलग बैठक कर चुनावों की  तैयारियों का जायजा लिया, विगत दिनों जेजेपी ने गुरुग्राम व मानेसर नगर निगम चुनावों के लिए वार्ड वाइज प्रभारियों की नियुक्ति की थी, आज की बैठक में सभी प्रभारियों ने अपने अपने वार्ड की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आगामी नगर निगम चुनावों के लिए अपने सुझाव रखे। नगर निगम मानेसर की बैठक गाँव अलियर ढाणा में प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह व खादी ग्रामउद्योग बोर्ड के चेयरमैन व राष्ट्रीय संगठन सचिव राजिंदर लितानी ने ली तथा नगर निगम गुरुग्राम की बैठक जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ के सी बांगड़ ने ली, जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी हाई कमान के दिशानिर्देश अनुसार ही आगमी चुनावों को लड़ा जायेगा। बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने विचार रखें तथा आगामी चुनावों को मजबूती से लड़ने का आह्वान किया।

सरदार निशान सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए जेजेपी पूरी तरह से तैयार है जैसे ही चुनाव आयोग चुनावों की घोषणा करेगा उसके तुरंत बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी।

डॉ के सी बांगड़ ने कहा कि चुनावो के लिए पार्टी की तैयारी पूरी है, गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तय करना पार्टी हाईकमान का काम उनके जो भी निर्देश आएंगे उसके अनुसार ही चुनाव लड़ा जायेगा। आज गुरुग्राम नगर निगम चुनावों के लिए वार्ड वाइज प्रभारी नियुक्त किए गए हैं वार्ड 1 में दिनेश डागर, वार्ड 2 में रणदीप कौल व कुलदीप मालिक, वार्ड 3 में सुखविंदर यादव, वार्ड 4 में ब्रज शर्मा, वार्ड 5 में पालेराम सैनी, वार्ड 6 में किरण कांडपाल, वार्ड 7 में सुमित राणा, वार्ड 8 में धौला सरपंच, वार्ड 9 में उपेन्द्र कादयान, वार्ड 10 में अशोक शेरवाल, वार्ड 11 में अजय गुलिया, वार्ड 12 में रणधीर चीका व नासिर हुसैन, वार्ड 13 में संजय दलाल, वार्ड 14 में सतबीर लाकड़ा, वार्ड 15 में कुलदीप मलिक, वार्ड 16 में संजीव मन्दोला, वार्ड 17 में राकेश जाखड़ व आज़ाद मोहम्मद, वार्ड 18 में नरेश जून, वार्ड 19 में राजेश सैनी व फूल राणा, वार्ड 20 में रोहित गनेरीवाला, वार्ड 21 में रमेश पालड़ी, वार्ड 22 में धर्मपाल एक्सईएन, वार्ड 23 में कुलदीप मुल्तानी, वार्ड 24 में रमेश खटक, वार्ड 25 में योगेश हिलालपुर, वार्ड 26 में भूपेंद्र मलिक, वार्ड 27 और वार्ड 38 में दलबीर धनखड़, वार्ड 28 में संजय मनोचा, वार्ड 29 में प्रदीप देशवाल, वार्ड 30 में राममेहर ठाकुर, वार्ड 31 में विनेश गुर्जर, वार्ड 32 में सूबे सिंह बोहरा, वार्ड 33 में सतबीर तंवर, वार्ड 34 में संजय कबलाना, वार्ड 35 में अतर सिंह रुहिल, वार्ड 36 में शैलेश खटाना, वार्ड 37 में जितेंद्र शर्मा, वार्ड 39 में राजदीप फौगाट, वार्ड 40 में शैलजा भाटिया की वार्ड प्रभारी के तौर पर नियुक्ति की गई हैं, इस अवसर पर सभी वार्डो के प्रभारी, जिला गुरुग्राम के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।