आज ही के दिन ब्रह्मा जी की सृष्टि का निर्माण शुरू किया व विक्रम संवत की शुरुआत हुई थी: देवदत्त शास्त्री

भारत सारथी/कौशिक

नारनौल। शहर के मोहल्ला चौधरियान स्थित गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रांगण बुधवार को नवसंवत 2080 व युगाब्द 5125 के आगमन को लेकर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा भवन में आयोजित हवन कार्यक्रम शारादा संस्कृत विद्यालय के आचार्य वयोवृध्द देवदत्त शास्त्री के सानिध्य में हुआ, जिसकी अध्यक्षता गौड़ सभा के प्रधान राकेश मेहता एडवोकेट ने की। हवन में मुख्य यजमान जितेंद्र कुमार शर्मा पुत्र मूलचंद शर्मा चंदपुरा निवासी रहे। जिन्हें दीपक शास्त्री, अमित शास्त्री, रितेश शास्त्री, विवेक शास्त्री, तथा पंडित दिव्यांश द्वारा वेद मंत्रों के साथ सभी देवी-देवताओं का पूजन करवा कर हवन में आहुति डलवाई।
इस मौके पर आचार्य देवदत्त शास्त्री ने बताया कि आज से भारतीय नववर्ष की शुरूआत होती है। उन्होंने कहा कि इसका आरंभ विक्रमा‌दित्य ने किया था अतः इसलिए इसको विक्रम संवत कहा जाता है। उन्होंने बताया कि आज के दिन ही ब्रह्माजी ने श्रृष्टि संरचना की थी और आज के दिन ही नवरात्रों का आगमन होता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही भगवान विष्णु का प्रथम अवतार हुआ और भगवान राम का राज्य‌भिषेक हुआ।

उन्होंने कहा कि वास्तव में इन्हीं दिनों में नया अनाज आता है और मौसम परिवर्तन होता है। उन्होंने कहा कि सब कुछ आज से ही नया होने के कारण वास्तव में ये ही हम सभी का नपवर्ष है। गौड़ सभा के प्रधान राकेश मेहता एडवोकेट ने कहा कि आज नवसंवत पर गौड़ सभा में हवन कर युवा पीढ़ी को प्रेरणा दी गई हम सभी इसी नववर्ष को मनाए। उन्होंने कहा कि आज युवा पश्चिमी हवा के प्रभाव में अपने पर्व को भूलता जा रहा है इसलिए इस हवन के माध्यम यह बताया कि हमारा नववर्ष आज से शुरू होता है। प्रधान ने कहा कि हिंदू संस्कारों के अनुसार ही हमने आज गौड़ सभा में नववर्ष पर हवन का वातावरण को शुध्द किया। हवन कार्यक्रम संपंन होने के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री कैलाश शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, केके शर्मा एडवोकेट, उमाशंकर चौबे, सुरेश शर्मा, धर्मपाल शर्मा, एलसी जोशी, डिपंल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, मूलचंद शर्मा, पीडी गौड़, संजय कौशिक, अशोक कौशिक तथा विजय गोस्वामी आदि सहित अनेक विप्रजन मौजूद थे।

error: Content is protected !!