पढ़ाई के अलावा और किसी काम में नहीं लगाए जाएं शिक्षक : डॉ. सुशील गुप्ता गुरुग्राम में शिक्षकों को न सौंपा जाए पीपीपी वेरिफिकेशन का काम : डॉ. सुशील गुप्ता दिल्ली और पंजाब में शिक्षकों को केवल शिक्षा संबंधी कामों की जिम्मेदारी : डॉ. सुशील गुप्ता गुरुग्राम, 22 मार्च – आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने गुरुग्राम में शिक्षकों को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) वेरिफिकेशन का काम सौंपे जाने की निंदा की। उन्होंने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गुरुग्राम में शिक्षक पिछले तीन महीने से पीपीपी वेरिफिकेशन के काम में लगे हुए हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हो रही है, साथ ही शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को खट्टर सरकार पढ़ाना नहीं चाहती है। वहीं सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होने से बच्चों की घटती रूचि के कारण स्कूलों पर ताले भी लगाए जा रहे हैं। प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि समाचार पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हरेक स्कूल को 5000 पीपीपी आईडी वेरिफाई करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत शिक्षकों को घर-घर जाकर पीपीपी वेरिफाई करने लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जहां एक तरफ शिक्षकों को पढ़ाने के लिए समय नहीं मिल रहा, वहीं महिला अध्यापकों को भी बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली और पंजाब में शिक्षकों को केवल स्कूलों और शिक्षा से संबंधित जिम्मेदारी दे रखी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की थी कि पढ़ाई के सिवाय शिक्षक किसी और काम में नहीं लगेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल को आम आदमी पार्टी पंजाब में लागू कर रही है।2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर शिक्षकों को केवल बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ही दी जायेगी। Post navigation गुरुवार को दूसरा नवरात्रि माँ ब्रह्मचारिणी – पं. अमर चन्द भारद्वाज डीसी ने गांव घामड़ोज में किया तालाब का उद्घाटन