नेशनल हाईवे 152 डी बाघोत के पास प्रवेश मार्ग की मांग भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने हरियाणा विधानसभा में शुन्यकाल के दौरान क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। उन्होंने हाल ही में खनन विभाग द्वारा किसानों की निजी कृषि भूमि पर खनन नीलामी संबंधी अधिसूचना का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार के पास खनिजों के दोहन का अधिकार होते हुए भी जनभावना के विरोध में प्रजातांत्रिक व्यवस्था में कोई काम नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि जन भावनाएं जनशक्ति का आधार होती है और इसी जनशक्ति के आधार पर ही उन समेत सभी जन प्रतिनिधियों को प्रतिनिधित्व मिलता है। अतः किसानों के हित को देखते हुए विधायक ने खानों की उक्त नीलामी को तुरंत बंद करने का अनुरोध किया तथा इसके साथ ही किसी वरिष्ठ अधिकारी को मौक़े पर भेजकर स्थिति की सही रिपोर्ट करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने इस संबंध में ग्रामीणों के लिखित आवेदन के साथ एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से सौंपा तथा खनन मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया है कि इस विषय को गंभीरता से निपटाया जाएगा। डॉ यादव ने रविवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश एवं ओलावृष्टि की जानकारी देते हुए सरकार से अनुरोध किया कि तुरंत स्पेशल गिरदावरी के आदेश देते हुए किसानों को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा भारी बारिश ने गेहूं की फ़सल को नष्ट कर दिया है। वहीं जिन गांवों में ओलावृष्टि हुई है, वहां सभी फ़सलें नष्ट हो गई हैं। इसके साथ ही विधायक ने बाघोत के पास नेशनल हाईवे 152 डी पर प्रवेश मार्ग बनाने के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा की जा रही मांग का पुरज़ोर समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे अपनी तरफ़ से एक अर्ध सरकारी पत्र केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री को उक्त प्रवेश मार्ग प्रदान करने के लिए लिखें। यह प्राचीन धार्मिक महत्व का स्थान है जहां लाखों की संख्या में लोग शिवरात्रि को प्राचीन शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए आते हैं तथा यह रेवाड़ी नारनौल और दादरी ज़िलों के मुख्य मार्ग का केन्द्र भी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सौर ऊर्जा का एक प्रोजेक्ट महेंद्रगढ़ ज़िले में भी शुरू किया जाए और अरावली की पहाड़ियों में ढोसी की पहाड़ी की तलहटी में एक बड़ा प्रोजेक्ट लगाने के लिए विचार करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। डॉ यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सभी मुद्दे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर विधानसभा में सरकार का ध्यान दिलाना ज़रूरी था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार इन सभी बातों पर सकारात्मक विचार करेगी । Post navigation 20 मार्च विश्व गौरया दिवस पर ” मोबाइल टावर बने नन्हीं गौरया के दुश्मन “ ओलावृष्टि को लेकर अनेक नेताओं ने सरकार से मुआवजे की की मांग