नागरिकों की सुविधा के लिए लगाए जाएंगे प्रॉपर्टी टैक्स कैंप

– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा मार्च माह में लगाए जाने वाले कैंपों का शैड्यूल किया जारी

– कैंप में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार सहित मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स भी जमा करवा सकेंगे प्रॉपर्टी मालिक

गुरूग्राम, 18 मार्च। नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे। मार्च माह में लगाए जाने वाले कैंपों का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। कैंप में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार करवाने सहित मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स भी जमा करवाने की सुविधा रहेगी।

नगर निगम गुरूग्राम के जोनल टैक्सेशन ऑफिसर गुलशन सलूजा ने बताया कि चारों जोनों में लगाए जाने वाले कैंपों का शैड्यूल तैयार कर लिया गया है।

– 19 मार्च को सैक्टर-37सी की तक्षशिला हाईट्स सोसायटी, नेशनल पब्लिक स्कूल पटेल नगर, कबीर भवन जैकबपुरा, सैंट्रल पार्क-1 सैक्टर-42, एस्सेल टावर, विपुल गार्डन सैक्टर-48, हारमोनी होम्स सैक्टर-50

– 20 मार्च को सैक्टर-37डी की बीपीटीपी सोसायटी, सामुदायिक केन्द्र मियांवाली कॉलोनी, एमजीएफ मैट्रोपॉलिटन मॉल, ऑरचिड पैटल्स सैक्टर-49

– 21 मार्च को सैक्टर-9 के सामुदायिक केन्द्र, आरडब्ल्यूए कार्यालय पालम विहार, अंसल सुशांत एस्टेट सैक्टर-52, पायोनियर अराया सैक्टर-62

– 22 मार्च को सैक्टर-9ए के सामुदायिक केन्द्र, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-22ए, साऊथ प्वाईंट मॉल गोल्फ कोर्स रोड़, तुलिप लैमन सैक्टर-69

– 23 मार्च को सैक्टर-4 के सामुदायिक केन्द्र, राधाकृष्ण मंदिर कीर्ति नगर, डीटी मेगा मॉल, बैस्टैक पार्क व्यू नैक्सट सैक्टर-67

– 24 मार्च को सैक्टर-36 की एवीएल सोसायटी, राम मंदिर साईं कुंज, ओरानिया अपार्टमैंट सैक्टर-56, एम3एम मर्लिन सैक्टर-67

– 25 मार्च को सैक्टर-10 के सामुदायिक केन्द्र, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-14, महिन्द्रा ऑरो सैक्टर-110ए, पाम ग्रु हाऊट्स आरडी सिटी, प्रिंसटन एस्टेट डीएलएफ-5, लिजैंड सैक्टर-57

– 26 मार्च को उद्योग विहार फेस-6 के पेस सिटी-1 के प्रधान कार्यालय, रैन बसेरा भीमनगर, सामुदायिक केन्द्र दयानन्द कॉलोनी, रिजैंसी पार्क-2, सिल्वर ऑक्स डीएलएफ-1, मालिबु टाऊन

– 27 मार्च को सैक्टर-10ए के सामुदायिक केन्द्र, सतपाल आश्रम आचार्यपुरी, सम्मिट डीएलएफ-5, हिबिस्कस सैक्टर-51

– 28 मार्च को राजेन्द्रा पार्क स्थित आनन्द गार्डन धर्मशाला, कृष्ण मंदिर ओल्ड डीएलएफ कॉलोनी, जेएमडी रिजैंट आर्केड मॉल,

– 29 मार्च को मदनपुरी स्थित हनुमान मंदिर, आरडब्ल्यूए कार्यालय पालम विहार, दा एक्सोटिका सैक्टर-53

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने गुरूग्राम के प्रॉपर्टी मालिकों से आह्वान किया कि वे इन कैंपों में पहुंचकर अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार करवाने के साथ ही मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी करने वालों को ब्याज में 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम गुरूग्राम के तीनों कार्यालयों अर्थात सैक्टर-34, सैक्टर-42 तथा ओल्ड कार्यालय में स्थित नागरिक सुविधा केन्द्र सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!