गौभक्तों की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त, 60 किलोमीटर तक किया पीछा, पुलिस सहायता ने मिलने का लगाया आरोप कनीना सिटी पुलिस पर बदतमीजी का आरोप, मामला महेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का बताया एएसपी महेंद्रगढ़ से मिलकर कार्रवाई की मांग, कार्रवाई न होने पर होगी महापंचायत भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। हरियाणा में गो भक्तों की सरकार होने की दावा करने वाली भाजपा की गठबंधन सरकार में समय पर पुलिस सहायता न मिलने पर गौ तस्कर भागने में कामयाब रहे । वही अपनी जान पर खेलकर महेंद्रगढ़ में गौभक्तों एवं सरपंचों की टीम चार गाड़ियां दो धण्टें में 60 किलोमीटर तक गौतस्करों का पीछा करती रही। इस दौरान गौतस्करों द्वारा पिकअप में रस्सों के सहारे बांधकर डाली गई गायों को गौभक्तों की गाड़ियों के सामने गिराने के साथ-साथ 5-6 राउंड फायरिंग भी की। रात को करीब 12 बजे गांव सुरजनवास नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में जब कुछ लोगों को पिकअप गाड़ी के नजदीक खड़ा देखा तो कुछ सुरजनवास के सरपंच तथा उसके दो अन्य साथी सरपंचों ने उनसे पूछताछ की। गौ भक्तों एवं सरपंचों का आरोप है कि जब वह रात के समय सहायता के लिए कनीना स्थित शहर थाने में पहुंचे तो वहां उनके साथ बदतमीजी की गई और सुबह आने को कहा गया। रास्ते में एक पीसीआर भी मिली जो कुछ देर तक गाड़ी के पीछे रही पर उसने किसी प्रकार की नाकाबंदी वगैरह नहीं करवाई फल स्वरुप गौ तस्कर भागने में सफल रहे। डायल 112 पर किया कॉल इसके बाद पिकअप में देखा तो आठ से दस गायों को रस्सों के सहारे बुरी तरह ठूंसकर बांधा गया था। यह खबर रात को ही आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। गांव के सरपंचों ने इसकी सूचना अपने मित्रों को दी। इसके बाद चार गाड़ियों से गौतस्करों का पीछा किया गया। गौभक्तों द्वारा 100 व 112 पर करीब 10 बार कॉल करने के बावजूद भी कोई सहयोग नहीं मिला। सुरजनवास के सरपंच संजय तथा मुडायन सरपंच प्रदीप का आरोप है कि रास्ते में एक पीसीआर मिली जिसने थोड़ी दूर पिकअप का पीछा किया लेकिन उसने किसी प्रकार की नाकेबंदी नहीं करवाई। उन्होंने पुलिस से सहयोग न मिलने का खुला आरोप लगाया। गौभक्तों की दो गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त जब गौभक्तों और 3 गांव के सरपंच द्वारा द्वारा चार गाड़ियां गौतश्करों के पीछे लगाई गई तो उन्होंने पत्थरबाजी कर गाड़ियों के शीशे भी क्षतिग्रस्त कर दिए। चार लोगों को हल्की चोटें भी आई। गौतस्कर पिकअप गाड़ी से पीछे लगी गाड़ियों के सामने गायों को फेंकते रहे। उन्होंने पूरे रास्ते 8 गायों को सड़क पर फेंका। गांव सुरजनवास, खेड़ा, बवानियां, गागड़वास, बचीनी, नांगल हरनाथ, झगड़ोली, बुचावास, कैमला, पाथेड़ा, अगिहार, खेड़ी-तलवाना, बाघोत होते हुए गांव झाड़ली तक करीब 60 किलोमीटर गौतश्करों का पीछा किया लेकिन इस दौरान महज एक गश्ती की पीसीआर साथ रही लेकिन गौतश्करों को पकड़ नहीं पाए। क्षेत्र के लोगों में रोष, जल्द होगी महापंचायत गांव सुरजनवास, खेड़ा व आसपास के गौभक्तों का कहना है कि पुलिस को बार-बार कॉल करने के बावजूद भी कोई सहयोग नहीं मिला। उल्टे गौभक्तों तथा सरपंचों के साथ कनीना पुलिस बदतमीजी करने लगी। एक पुलिसकर्मी तो शराब पिए हुए था और उसने कहा कि सुबह आना। आए दिन पशु चोरी की बढ़ रही घटनाओं में पुलिस कोई गिरफ्तारी तक नहीं कर पाती है। इस पर लगभग एक दर्जन गांव के सरपंचों ने पंचायत की और एक शिष्टमंडल के रूप में एएसपी महेंद्रगढ़ से मिले। चेतावनी दी गई कि यदि समय रहते बदतमीजी करने वाले पुलिस वालों तथा गौ तस्करों पर कार्रवाई नहीं की गई तो गांव सुरजनवास में जल्द ही महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। किस बारे में प्रदीप सरपंच मुडायन ने बताया कि वह रात के समय पंचकूला से वापस अपने घर आ रहे थे। उनके साथ संजीव सरपंच बवानिया तथा संजय सरपंच सुरजनवास थे। सुरजनवास नहर के पास हमें एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी दिखाई दी। हमने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि तुम्हें क्या लेना देना। जब हम गाड़ी से उतरने लगे तो उन्होंने हम पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और गाड़ी को स्टार्ट कर के भगा दिया तो हमने अपनी गाड़ी भी के पीछे लगा दो। बाद में उन्होंने एक एक कर कर के गाय को नीचे सड़क पर डालना शुरू कर दिया। Post navigation महेंद्रगढ़ में गैंगस्टर कुलदीप ने वकील से मांगे 18 लाख, मामला दर्ज अब तो संसद को भी उम्र म्यूट कर दिया गया, विपक्ष को बात रखने का मौका नहीं दिया जा रहा: शर्मा