तीन अन्य विधेयक प्रस्तुत भी किए गएचंडीगढ़, 17 मार्च – हरियाणा विधान सभा बजट सत्र में आज हरियाणा विनियोग (संख्या 1) विधेयक, 2023 पारित किया गया । इसके अतिरिक्त, सदन में तीन और विधेयक प्रस्तुत किए गए जिनमें हरियाणा नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2023, पंडित लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन और दृश्य कला विश्वविद्यालय, रोहतक (संशोधन) विधेयक, 2023 व हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2023 शामिल हैं। सदन में इन विधेयकों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। हरियाणा विनियोग(संख्या 1) विधेयक, 2023 हरियाणा विनियोग (संख्या 1) विधेयक, 2023 सदन पटल पर रखा गया जिसे विचार करने उपरांत पारित कर दिया गया।मार्च, 2023 के 31वें दिन को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के दौरान सेवाओं के लिए हरियाणा राज्य की संचित निधि में से कुल 19314,47,12,000 रुपये के भुगतान और विनियोग का प्राधिकार देने लिए हरियाणा विनियोग(संख्या 1) विधेयक, 2023 पारित किया गया है। Post navigation सरकारी ऐलान के बावजूद नहीं शुरू हुई सरसों की खरीद, किसान परेशान- हुड्डा भावांतर भरपाई योजना के तहत बाजरे के लिए 450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को दिए गए पैसे- मुख्यमंत्री