भारत की आत्मनिर्भरता से सम्पूर्ण विश्व लाभान्वित होगा-कुलपति वैश्विक बाधाओं के बावजूद पटरी पर है ‘भारतीय अर्थव्यवस्था’- प्रो. पिनाकी चक्रवर्ती आत्मविश्वास और स्वाभिमान जगाने का संकल्प है ‘आत्मनिर्भर भारत‘ : डॉ. कृष्णन एस. राघवन मंगलवार 14 मार्च को गुरुग्राम विवि के इकोनॉमिक्स विभाग द्वारा आत्मनिर्भर भारत : ‘सतत विकास और समावेशी अर्थव्यवस्था ‘ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि NIPFP के पूर्व निदेशक प्रो. पिनाकी चक्रवर्ती,मुख्य वक्ता यूएनडीपी, भारत के अन्वेषण प्रमुख डॉ. कृष्णन एस. राघवन और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार द्वारा सरस्वती वंदना के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जीयू के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉ. सुभाष कुंडू, प्रो. नीरा वर्मा, डॉ. गायत्री रैना आदि उपस्थित रहे। जीयू के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनआईपीएफपी के पूर्व निदेशक प्रो. पिनाकी चक्रवर्ती ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में स्वावलंबी युवाओं की भूमिका अहम है। कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी वैश्विक बाधाओं के बावजूद अगर भारतीय अर्थव्यवस्था में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है, तो इसका कारण यहां की वह कामकाजी युवा शक्ति है।जो दिन-रात कड़ी मेहनत करके देश की प्रगति और विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। किसी भी राष्ट्र का विकास वहां की युवा शक्ति पर निर्भर करता है । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. कृष्णन एस. राघवन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान एक ऐसा दृष्टिकोण है जो देश और उसके नागरिकों को सही मायनों में स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे ले जायेगा। आत्मविश्वास और स्वाभिमान जगाने का संकल्प है ‘आत्मनिर्भर भारत‘ कार्यक्रम के अध्यक्ष और गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने इस मौके पर कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में प्रेरणा का संचार होता है और उनके उत्साह व चिंतन से ही देश में प्रगति तथा बदलाव आते हैं। वास्तव में भारत की आत्मनिर्भरता से देश ही सम्पन्न नहीं होगा, अपितु सम्पूर्ण विश्व इससे लाभान्वित होगा। इस अवसर पर देशभर से पधारे विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण व अलग-अलग विचारों से छात्रों को अवगत कराया। Post navigation खांडसा जिला गुरुग्राम में फर्जी क्लीनिक पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (हरियाणा) गुरुग्राम की रेड फ्लाईओवर पर काफी समय से बंद पड़ी हैं लाईटेंसंभावित दुर्घटनाओं से भयभीत हैं क्षेत्रवासी, प्रशासन दे ध्यान