दिनांक 13.03.2023 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (हरियाणा) गुरुग्राम को सूचना प्राप्त हुई कि पालम विहार C1 ब्लॉक कालोनी गुरुग्राम में रोड किनारे खड्डे खोद कर बिना नगर निगम की अनुमति के व अनुमति शुल्क जमा किए बिना रोड को तोड़ कर भूमिगत फाइबर केबल बिछाई जा रही है। सूचना उपरांत नगर निगम गुरुग्राम के जे. ई. के साथ संयुक्त टीम गठित करके मौके पर रेड की गई। मौके पर संतोष मिश्रा निवासी मधुबनी, बिहार व कमलेश निवासी जिला ऐटा, उत्तर प्रदेश भूमिगत केबल बिछाने वाली मशीन चलाते हुए मिले। उपरोक्त दोनों से केबल बिछाने से संबंधित नगर निगम गुरुग्राम से अनुमति लेने के संबंध में दस्तावेज मांगे गए, परंतु वे इस संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। जिस उपरांत मौके पर थाना पालम विहार पुलिस टीम को बुलाकर उपरोक्त दोनों आरोपियों को सार्वजनिक संपत्ति की क्षति के अपराध में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया व खुदाई मशीन को भी पुलिस कब्जे में लिया गया। Post navigation गुरुग्राम की जनता सरकारी कार्यों संतुष्ट या विधायक पर नहीं विश्वास? अवैध शराब अहाता पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (हरियाणा) गुरुग्राम की रेड