भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक

गुरुग्राम। गुरुग्राम में वर्तमान विधायक सुधीर सिंगला हैं। इनसे पूर्व के गुरुग्राम के सभी विधायक गुरुग्राम की जनता से जब भी जनता चाहे वह मिलते थे पर यह वर्तमान विधायक ने एक नई परिपाटी आरंभ की है। वह प्रत्येक शुक्रवार दो घंटे जनता दरबार लगाते हैं, जिसमें उनके सामने जनता अपनी परेशानियों को प्रस्तुत करती है और वह उनका समाधान निकालते हैं।

गत शुक्रवार हमारी विधायक जी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि प्रत्येक दरबार में लगभग सौ व्यक्ति आते हैं और उनमें से अधिकांश की समस्याओं का समाधान उसी समय कर दिया जाता है। उनका कहना था कि आज भी लगभग सौ व्यक्ति आए और उनमें 75-80 का समाधान उसी समय कर दिया गया।

गुरुग्राम विधानसभा में लगभग 4 लाख वोटर हैं। अब प्रश्न यह उठता है कि उन 4 लाख में से मात्र सौ व्यक्तियों को ही एक सप्ताह में प्रशासन के कार्यों से असंतुष्टि होती है और वह विधायक के दरबार में समाधान के लिए पहुंच जाते हैं। इसको अगर इस प्रकार देखें कि 4 लाख वोटर में लगभग 80 हजार परिवार तो होंगे ही और 80 हजार परिवार में से मात्र सौ व्यक्ति या यूं कहें कि सौ परिवार ही असंतुष्ट हैं, बाकी सबको सरकार के कार्यों से कोई शिकायत नहीं या इसे ऐसे भी सोच सकते हैं कि लोगों को शिकायत तो है परंतु उन्हें यह विश्वास नहीं कि विधायक के पास जाकर हमारी समस्या का समाधान होगा।

अब इसमें आप ही निर्णय करें कि गुरुग्राम की जनता सरकार के कार्यों से संतुष्ट है या विधायक पर विश्वास नहीं है। अर्थात विधायक की कार्यशैली से वह संतुष्ट नहीं।

error: Content is protected !!