गुरुग्राम: गुरुग्राम में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि उसके साथ दो छात्रों और एक अन्य युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यह मामला सोहना सदर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के परिजनों ने शिकायत देते हुए बताया कि पिछले साल दिसंबर, 2022 में स्कूल स्पोर्ट्स मीट के दौरान दो छात्रों समेत तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोप लगाया कि आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बना लिया था। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी सहित यह भी धमकी दी थी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वो इस वीडियो को इंटनरेट पर वायरल कर उसकी व उसके परिवार की समाज में धज्जियां उड़ा देंगे।

error: Content is protected !!