कैप्टन अजय यादव के नेतृत्व में पंकज डावर ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का किया भव्य आयोजन गुड़गांव 9 मार्च – कांग्रेस की ओर से शुरू किए गए हाथ से जोड़ो हाथ अभियान की भव्य झलक आज गुरुग्राम जिले में देखने को मिली यहां राजेंद्र पार्क क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की उपस्थिति में पंकज डावर ने इस आयोजन को भव्य रुप दिया इस अभियान में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए जिन्होने कॉलोनियों में पहुंचकर हजारो लोगों से हाथ से हाथ मिलाया और पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को बताया. इस मौके पर कैप्टन अजय यादव ने कहा कि भाजपा की 8 सालों की सरकार ने प्रदेश के लोगों का जीना मुहाल कर रखा है महंगाई चरम पर है पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है आम आदमियों के कोई भी काम इस सरकार में नहीं हो रहे हैं लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है इस स्थिति से आम जनता तभी निकल पाएगी जब भाजपा को करारी शिकस्त देकर एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाएगी. वही इस मौके पर मौजूद पंकज डावर ने कहा कि आज इस क्षेत्र की सरदारी और क्षेत्र की जनता ने हाथ से जोड़ो हाथ अभियान में हजारों की संख्या में एकत्र होकर यह बता दिया है कि भाजपा के दिन अब जाने वाले हैं पंकज डावर ने कहा कि झूठ की राजनीति और ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है प्रदेश की जनता को उस दिन का इंतजार है जिस दिन प्रदेश में चुनाव होंगे और एक बार फिर से प्रदेश की जनता एकजुट होगी और भाजपा को आईना दिखाने का कार्य करेगी, इस मौके पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर कुलदीप कटारिया, राहुल यादव, इंदर सिंह सैनी,सुनीता सहरावत, मुकेश शर्मा,महाराज सिंह, संतोख सिंह,अमित यादव, मनीष खटाना,गजे सिंह कबलाना,गजेन्द्र चौहान,निशीत कटारिया,निर्मल यादव,भारत मदान,अशोक भास्कर, अमित कोचर,सूबे सिंह एडवोकेट, राजेंद्र सैनी पूर्व सरपंच, पंडित रमेश कुमार, ओम प्रकाश पंचाल, मीनू शर्मा, विनोद गेहलोत, विकास यादव, विकास यादव उपहार, रोहित मदान, विनोद डोरीवाल, हेमराज, अमित शर्मा,शुभम शर्मा,जगमोहन यादव, लाल सिंह यादव, प्रवीण यादव, वीरेंद्र यादव,भीम सिंह राठी,दिनेश शर्मा,महेंद्र सिंह राठी,सन्नी सिंह यदुवंशी, मुकुल यादव,अमन हुड्डा,जय सिंह हुड्डा,भीम सेन किरबत,आकाश यादव, राजीव कुमार,मनोज आहूजा,सतनारायण शर्मा,मुकेश सिंगला,दीपक सैनी,सतीश साहू,मनीष शर्मा,धर्मेंद्र यादव उर्फ़ बबली, अमन कौशिक इत्यादि मौजूद रहे। Post navigation पोस्टमार्टम खत्म, शव को मुंबई भेजा गया, दिल्ली पुलिस करेगी मामले की जांच गुरुग्राम पुलिस ने आईएएस से सेटलमेंट कर 5 करोड मांगने वाला आरोपी उदयपुर से पकड़ा