गुरुग्राम: 07 मार्च 2023 – गुरुग्राम पुलिस द्वारा आज दिनाँक 07.03.2023 को समय सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक पुलिस-प्रेजेंस-डे अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान अधितम पुलिस बल को तैनात किया गया, पुलिस टीमो द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों पर अंकुश लगाने के उदेश्य से प्रभावी रूप से चेकिंग की गई। इस विशेष अभियान (Police Presence Day) के दौरान लगभग 2000 पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को तैनात किया गया, जिनके द्वारा कुल 253 गलियों/ मौहल्लों के एरिया, 137 बाजार के एरिया व 390 अन्य स्थानों सहित कुल 780 स्थानों पर तैनात रहकर चैकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चैक किया गया और कानून/यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान/इम्पॉउन्ड व नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की गई। Post navigation आवासीय सहकारी समिति के मकानों की हालत है खराब,निवासियों में रोष बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया भाईचारे का त्योहार होली