कहा भाजपा नहीं चाहती निगम का चुनाव निष्पक्ष हो निगम चुनाव से पहले ही जनता के माहौल का खौफ सता रहा भाजपा को गुड़गांव 5 मार्च – आगामी कुछ महीनों में ही गुरुग्राम फरीदाबाद और मानेसर के नगर निगम चुनाव होने हैं जिसको लेकर गुरुग्राम में हाल ही में एडहॉक कमेटी गठित हुई है, हैरानी इस बात की है कि भाजपा इतनी खौफ में है कि प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव डालकर एडहॉक कमेटी में एक भी विपक्ष की तरफ से सदस्य को शामिल नहीं किया, जिससे साफ है कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव नहीं कराना चाहती यह आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने लगाए हैं, पंकज डावर ने कहा कि निगम चुनाव के लिए बनी एडहॉक कमेटी में सबसे पहले विपक्ष के सदस्यों को बराबर गिनती में लेना चाहिए था, लेकिन निगम चुनाव के लिए जो एडहॉक कमेटी बनाई गई है उसमें एक भी विपक्ष का सदस्य शामिल नहीं है, इससे साफ है कि प्रशासन निगम का जो भी चुनाव कराएगा वह निष्पक्ष हो ही नहीं सकता, क्योंकि निगम चुनाव के लिए जो भी नियम कानून बनेंगे वह भाजपा नेताओं के इशारे पर होंगे , पंकज डावर ने कहा कि हकीकत यह है कि भाजपा तीनों निगम क्षेत्रों में जनता के मूड को देख रही है, सीआईडी रिपोर्ट सरकार तक पहुंच रही है, भाजपा को पता है कि जनता इस बार इन तीनों निगम चुनाव में भाजपा को नकारने का मूड बना चुकी है, जिसको लेकर भाजपा खौफ में है, भाजपा को डर सता रहा है कि निगम चुनाव से ही हरियाणा में भाजपा के खिलाफ जो माहौल बनेगा यही माहौल आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा, हालात यह है कि जो चुनाव 6 महीने पहले हो जाने चाहिए थे उस चुनाव की तारीख ही भाजपा नहीं आने दे रही है, भाजपा अब समझ ही नहीं पा रही है कि नगर निगम के चुनाव कराए जाएं या नहीं, क्योंकि हाल ही में भाजपा ने जो पंचायतों में टेंडरिंग प्रक्रिया लागू की है, उससे कारण पूरे प्रदेश में पहले ही जनता गुस्से में है, इसके अलावा हर महीने बढ़ते तेल पदार्थों और खाद्य पदार्थों के दाम, उसके साथ घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम लोगों का जीना मुश्किल किए हुए हैं, प्रदेश में बढ़ती महंगाई से लोगों का दिवाला निकला पड़ा है, हालात यह बन चुके हैं कि अब जनता सिर्फ निगम ही चुनाव का इंतजार नहीं कर रही है बल्कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी चोट देकर उसे सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है, Post navigation गुरुग्राम नगर निगम चुनाव खोल न दे भाजपा संगठन की पोल ! शहर की सब्जी मंडी का है बुरा हाल, मुख्य द्वार पर ही एकत्रित किया जा रहा है कूड़ा