भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जिला कोऑर्डिनेटर राव नरेंद्र सिंह ने नहर विश्राम गृह नारनौल में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की बैठक बुलाई । इस अवसर पर राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चली भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता से कांग्रेस पार्टी को नई मजबूती मिली है । जिस प्रकार नफ़रत के खिलाफ प्रेम , एकता और भाईचारे का संदेश दिया है वो अतुलनीय है । राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान करीबन 2 महीने तक बूथ स्तर पर चलेगा जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को पार्टी की नीति से जोड़ना व कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को याद दिलाना है । इसके अलावा राव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि पार्टी के दूसरे कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट ने प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार की अडानी समूह के पक्ष में क्रोनी कैप्टिलिज्म की नीति की पोल खोल दी है । पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैप्टिलिज्म की नीति को जन जन तक पहुंचाने के प्रदेशभर में पार्टी द्वारा ब्लॉक स्तर पर रोष प्रदर्शन आयोजित करेगी इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी द्वारा 6 मार्च को अटेली मंडी में प्रातः10 बजे पंजाब नेशनल बैंक के सामने व 10 मार्च को कनीना में प्रातः10 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( एसबीआई) के सामने रोष प्रदर्शन आयोजित करेगी जिसमें क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक व अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे । इस अवसर पर पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सतबीर झुकिया , प्रवीण चेयरमैन , रतिराम , सतबीर , राजेश रावत के अलावा सतपाल दहिया , विनोद शर्मा पूर्व सरपंच , मनोज प्रधान पटिकरा , रविन्द्र हुडीना , प्रदीप यादव पूर्व सरपंच, विक्रम अवाना, धर्मपाल व अन्य मौजूद रहे । Post navigation पंचकूला में सरपंचों पर पुलिस का लाठीचार्ज के खिलाफ नारनौल महेंद्रगढ़ में आप का प्रदर्शन गोद बलाहा में पत्थर काटने की फैक्ट्री में रेड