दोनों पाँवों से दिव्यांग महिला संजू एवं एक दिन के उपायुक्त बने देवांश रहेंगे विशिष्ट अतिथि
उपायुक्त डॉ जे के अभीर के मुख्य आतिथ्य में होगा “होली के रंग – दिव्यांगों के संग” कार्यक्रम

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल द्वारा 5 मार्च को स्थानीय यादव धर्मशाला में मनाए जाने वाले “होली के रंग – दिव्यांगों के संग” कार्यक्रम में पहुंचने वाले मेहमानों की अनूठी लिस्ट तैयार की गई है ।

इस विषय में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि दिव्यांगों को प्रोत्साहन देने एवं उन्हें मुख्यधारा के समानांतर लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम” होली के रंग – दिव्यांगों के संग” का आयोजन किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त डॉक्टर जेके आभीर उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम की विशेषता यह रहेगी कि इसमें शामिल सभी विशिष्ट अतिथि दिव्यांग रहेंगे जो कि किसी हाई पोर्टफोलियो से संबंधित न होकर बहुत ही समान्य पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं । गांव दोचाना में सिलाई का काम करने वाली दोनों पांव से लाचार महिला संजू को कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है जबकि डॉक्टर जेके आभीर द्वारा प्रेरणा स्वरूप 1 दिन के उपायुक्त के रूप में अपनी कुर्सी पर बिठाए गए दिव्यांग छात्र देवांश को विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया है ।

दिव्यांगों को कार्यक्रम में वरीयता देने एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल करने का उद्देश्य भी यही है कि समाज को यह संदेश दिया जा सके कि दिव्यांग जन समाज की मुख्यधारा के प्रमुख अंग हैं और किसी भी मायने में उनके जज्बे और काबिलियत को कम नहीं आंकना चाहिए ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में आने वाले दोनों मेहमानों का स्वागत करते हुए उन्हें ढोल बाजे एवं फूल मालाओं के साथ समारोह स्थल तक लाया जाएगा । कार्यक्रम में प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल ट्रस्टी डॉ जितेंद्र भारद्वाज, डॉ मनोज यादव, योगेन्द्र यादव, नरोत्तम सोनी, भीम सेन शर्मा, राकेश शर्मा, मुकेश दहिया, हितेंद्र बोहरा, अजय शर्मा शामिल रहेंगे ।

error: Content is protected !!