पीएम आवास योजना के तहत काम करवाने के नाम पर मांगे भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्य देख रहे एक सर्वेयर को विजिलेंस टीम ने सोमवार देर शाम 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद विजिलेंस टीम उसे शिवाजी नगर स्थित विजिलेंस कार्यालय ले आई जहां पर टीम आगामी कार्रवाई में लगी हुई है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में बनने वाले घरों के लिए नारनौल शहर के पंकज कुमार ने नगर परिषद में अप्लाई किया हुआ था। इसके लिए नगर परिषद स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यालय में कार्यरत सर्वेयर अर्जुन कुमार से वह कई बार मिला लेकिन अर्जुन उसे बार बार चक्कर कटवाता रहा। अर्जुन ने पंकज से काम करने की एवज में 20 हजार की डिमांड की। पंकज ने रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस को की। सोमवार शाम को विजिलेंस के अधिकारियों ने पंकज को 15 हजार अर्जुन को देने की बात कही । पंकज ने नगर परिषद पहुंचकर अर्जुन को पैसे पकड़ा दिए तथा टीम को इशारा कर दिया। इशारा पाते ही टीम ने अर्जुन को रंगे हाथों दबौच लिया। Post navigation महेंद्रगढ़ में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड मिशन: दुष्यंत-2024 को साकार करने के लिए एकजुट होकर करें कार्य: डा. अजय चौटाला