-मनीषा जांघू के निवास पर जाकर विधायक ने दी बधाई गुरुग्राम। हरियाणा सिविल सेवा में चयनित हुई गुरुग्राम की बेटी मनीषा जांघू को विधायक सुधीर सिंगला ने उनके आवास पर जाकर बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के बेटे-बेटियां लगातार जिले के नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने परिवार को भी बेटी को शिक्षित करके उसे इस मुकाम तक पहुंचने के लायक बनाने की शुभकामनाएं दी। विधायक सुधीर सिंगला ने मनीषा जांघू के पिता राजेश व मां कमलेश को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी मेहनत रंग लाई है। उन्होंने बेटी को शिक्षित करके इस लायक बनाया कि उसने गुरुग्राम का नाम रोशन किया। उन्होंने मनीषा को भविष्य में और आगे बढऩे का आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपने सेवा काल में सदा नेकी और ईमानदारी से काम करके वंचितों को लाभ पहुंचाना अपनी प्राथमिकताओं में रखें। सरकार तो योजनाओं को लागू करती है, लेकिन उन्हें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन काम होता है। व्यक्ति को इस तरह की सेवाओं में आकर हर उस व्यक्ति को लाभ पहुंचाना चाहिए, जो वह उसका हकदार होता है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि शिक्षा के बिना इंसान का जीवन शून्य है। हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दें। बच्चे भी माता-पिता की उम्मीदों के अनुरूप शिक्षा लेकर अपने जीवन में सफलता हासिल करें। हर माता-पिता की उम्मीद होती है कि उनके बच्चे शिक्षित होकर अच्छी नौकरी हासिल करें। इस दौरान विधायक के साथ पार्षद योगेन्द्र सारवान, विश्मबर जहाजगढ़, जिले सिंह, रामवीर सरपंच, रमेश अग्रवाल, अभिषेक गौड़, दीपक शर्मा, परमानंद, रतन, अत्तर सिंह, कृष्ण, प्रदीप जांघू, श्याम लाल, दीपक, राजू समेत अनेक ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद रहे। Post navigation एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक की तैयारियां पूरी 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण करके गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग किया गया 01 चाकू कब्जा से बरामद