-हकेवि में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेटबॉल टूर्नामेंट के मंच पर पहुँचे प्रदेश के परिवहन व उच्चतर शिक्षा मंत्री -पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने भारत के गौरवशाली इतिहास से कराया अवगत -कुलपति ने विश्वविद्यालय की विकास यात्रा का किया उल्लेख भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) ,महेंद्रगढ़ में चल रहे चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेटबॉल (महिला) टूर्नामेंट 2022-23 के दूसरे दिन हरियाणा सरकार में परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा व प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा खिलाड़ियों के बीच पहुँचे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास के माध्यम से हर व्यक्ति को सक्षम बनाने का सपना दिखाया है, जिसे पूरा करना हमारा कर्त्तव्य है। इस दिशा में हरियाणा राज्य के स्तर पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय व श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी पलवल अग्रणी भूमिका निभा रहीं हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. रामबिलास शर्मा उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की। प्रदेश के उच्चतर शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में इस आयोजन और विश्वविद्यालय की प्रगति के प्रति हर्ष व संतोष व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार को बधाई दी और कहा कि आज समय रोजगार पाने की इच्छुक युवा शक्ति के निर्माण से अधिक रोजगार प्रदान करने वाले कौशल सम्पन्न युवाओं को तैयार करने का है और इस दिशा में हम विशेष रूप से कोशिश कर रहे हैं। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है और प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित यह विश्वविद्यालय अपनी सफलताओं के माध्यम से निरंतर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उल्लेख करते हुए नियुक्तियों में पारदर्शिता की बात करते हुए कहा कि आज प्रतिभा सम्पन्न युवा अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार पा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर कुलपति की ओर से विश्वविद्यालय के लिए बस सेवा उपलब्ध कराए जाने के आग्रह को लेकर वादा किया कि विश्वविद्यालय जो भी रूट सुझाएगा उन पर बस सेवाएं शीघ्र अति शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएंगी। इस मौके पर उन्होने टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों से पहुँची टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपने संबोधन में उच्चतर शिक्षा मंत्री जिले के विभिन्न निर्वाचित प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों का बाबा जयरामदास की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि भारत का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है। रामायण व महाभारत का उल्लेख करते हुए महिलाओं की महिमा पर प्रकाश डाला। इसी के साथ-साथ उन्होंने उधम सिंह द्वारा विदेश में जाकर भारत में नरसंहार के दोषी की हत्या का उल्लेख करते हुए भारतीय के शौर्य पर पराक्रम पर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि भारत सदा से ही शिक्षा का केंद्र रहा है और जहां तक बात मानवता की है तो भारत आज संकट के समय में उस तुर्किए के साथ खड़ा है जो कुछ समय पहले कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का पक्षधर था। विश्वविद्यलाय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस मौके पर गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय में जारी प्रगति की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर कुलपति ने विश्वविद्यालय की प्रगति में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का भी आग्रह किया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध व नवाचार के साथ-साथ खेलकूद के मोर्चे पर भी निरंतर उल्लेखनीय रूप से आगे बढ़ रहा है और एआईयू के सहयोग से विश्वविद्यालय में पहली बार हो रही यह प्रतियोगिता इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। इससे पूर्व में विश्वविद्यालय कुलपति ने मूलचंद शर्मा, रामबिलास शर्मा व गौतम शर्मा का स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुई। इसके पश्चात शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जे.पी. भूकर ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। आयोजन के दौरान मंच का संचालन सहआचार्य डॉ. मोनिका मलिक व सहायक आचार्य डॉ. स्वाति चौधरी ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने उपस्थित गणमान्यों के समक्ष नृत्य व कविता पाठ भी किया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कौशिक, प्रो. रविंद्र पाल अहलावत, प्रो. आनंद शर्मा, प्रो. रंजन अनेजा, प्रो. प्रमोद कुमार, खेल परिषद के सचिव डॉ. संदीप ढुल, डॉ. कुमार पी सहित भारी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी व स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। Post navigation नौकरी के नाम पर हड़पे 8 लाख रुपए ऑल्टो और ऑटो की हुई टक्कर, दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल…….. इस कारण हुआ हादसा