बंधवाड़ी में लीगेसी वेस्ट निस्तारण की क्षमता को बढ़ाया गया

 संयुक्त आयुक्त डा.नरेश कुमार ने बुधवार को एक अन्य निस्तारण प्लांट का किया शुभारंभ

गुरूग्राम, 15 फरवरी। ठोस कचरा प्रबंधन की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाते हुए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा बंधवाड़ी में लीगेसी वेस्ट निस्तारण की क्षमता को बढ़ाया गया है। अब प्रतिदिन और अधिक क्षमता से लिगेसी वेस्ट का निस्तारण किया जाएगा।

बुधवार को नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने एक अन्य प्लांट का शुभारंभ किया। इस प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 2000 टन कचरा निस्तारण की होगी। इससे पहले प्रतिदिन लगभग 5500 टन लिगेसी वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा था। एजेंसी द्वारा बायो रेमिडिएशन के कार्य को गति देते हुए अपने दूसरे प्लांट को चालू किया गया है। प्रतिदिन निस्तारित कचरे से निकलने वाला आरडीएफ विभिन्न सीमेंट कंपनियों को इंधन के रूप में भेजा जा रहा है। इसके अलावा, 6 एमएम, 20 एमएम व 40 एमएम साईज की बायो सोईल का भी उत्पादन किया जा रहा है, जो आसपास के किसानों को भेजा जाता है या वे स्वयं इसको ले जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि बंधवाड़ी में लगभग 5500 टन प्रतिदिन की क्षमता से लीगेसी वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा था, जिसे बढ़ाते हुए एक ओर प्लांट बुधवार को चालू किया गया है, जिसकी क्षमता 2000 टन प्रतिदिन कचरा निस्तारण की है। आने वाले समय में अन्य एजेंसियों द्वारा भी प्लांट लगाए जाएंगे तथा लीगेसी वेस्ट निस्तारण की क्षमता काफी बढ़ जाएगी। इस मौके पर सहायक अभियंता कुलदीप यादव, स्वच्छता सलाहकार अनिल मेहता, भूमिग्रीन से डा. हरभजन सिंह, स्वच्छता शाखा से कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार व राजेश कुमार उपस्थित थे।  

Previous post

हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर उच्च जोखिम और हाई डेंसिटी वाले गलियारों में इलेक्ट्रॉनिक एनफोर्समेंट उपकरण लगाए जाएंगे – मुख्य सचिव

Next post

गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित मेट्रोपॉलिटन मॉल्स के दुकानदारों ने सपा सेंट्ररो के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

You May Have Missed

error: Content is protected !!