गुरुग्राम: 14 फरवरी 2023 – दिनांक 05.02.2023 सेक्टर-36 सोहना में एक निर्माणाधीन साइट पर बिल्डींग मैटीरियल, टैक्ट्रर, JCB व ईंट आदि उपलब्ध कराने का काम हथियाने के उद्देश्य से सोनू राठी के नाम से एक व्यक्ति को धमकी दी गई थी तथा उनकी बात ना मानने की सूरत में अंजाम भुगतने को तैयार रहने की बात कही गई थी। दिनांक 05 फरवरी 2023 को सुबह 2 नोजवान लडकों ने इनके घर पर इनके ऊपर पिस्टल से गोलियां चलाकर हमला कर दिया था। इस सम्बन्ध में थाना भोंडसी गुरुग्राम में आईपीसी की धारा 34, 307, 341, 452, 506 तथा आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अपराध शाखा सैक्टर-31 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों को दिनांक 13 फरवरी 2023 को सोहना पहाड़ी तावडू रोड, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया जिनकी पहचान नरेंद्र उर्फ सोनू, अब्दुल मनन, सुनील तथा मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation कंपनी की दीवार फांदकर, हथियार के बल पर कम्पनी से डकैती करने वाले 01 जुनाईल सहित 06 आरोपी काबू शिक्षा के साथ कौशल विकास से मिलेंगे जीवन में आगे बढ़ने के अवसर : राज्यपाल