गुरुग्राम, 09 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुरुग्राम और सुशांत यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ बिज़नेस की संयुक्त पहल करुणाश्रय के तहत विद्यार्थीयों को सोशल इंटर्नशिप कराई जा रही है। इसी क्रम में वीरवार को आमजन को लैंगिक असमानता जैसे गंभीर मुद्दे के बारे में जागरूक किया गया। सुशांत यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गीतू सिंघल ने ने आमजन को बताया कि लैंगिक असमानता हमारे समाज में एक दीर्घकालिक समस्या है। कानूनी रूप से महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त है मगर लैंगिक मुद्दों पर समाज को संवेदनशील बनाने की बहुत आवश्यकता है ताकि कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हिंसा, उत्पीड़न और भेदभाव से मुक्त होने का अधिकार है। असुरक्षित वातावरण की बाधाओं को दूर करने से महिलाओं को व्यक्तियों और कार्य, समुदायों और अर्थव्यवस्थाओं के योगदानकर्ताओं के रूप में अपनी क्षमता को पूरा करने में मदद मिल सकती है। इस दौरान यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने कोर्ट परिसर में आए आमजन को प्रचार सामग्री के माध्यम से जागरूक करने के साथ साथ महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन भी वितरित किए। Post navigation हरियाणा आर्थिक, खेल महाशक्ति, मैन्युफैक्चर केंद्र के रूप में उभरा- मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधायकों की अनुभवहीनता झेल रहा गुरुग्राम?