-रितु बंसीवाल ने हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा की है पास
-गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क की रहने वाली है रितु बंसीवाल

गुरुग्राम। हरियाणा सिविल सर्विस में चयनित हुई गुरुग्राम की बेटी रितु बंसीवाल को बधाई देने के लिए गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला उनके घर पहुंचे। राजेंद्रा पार्क स्थित उनके आवास पर विधायक ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि हमारी बेटी ऐसी उत्कृष्ट परीक्षा पास कर चयनित हुई है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के होनहार बेटे-बेटियों सदा अपनी प्रतिभा के बल पर देश-प्रदेश में नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा के प्रति प्रदेश सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। बेटियों को शिक्षा में किसी तरह की बाधा ना आए, उन्हें पढ़ाई में हर तरह से सहायता सरकार दे रही है। विधायक ने कहा कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। शिक्षा के साथ खेल, कला, सेना समेत अनेक क्षेत्रों में बेटियों का जलवा है। उन्होंने बेटियों से कहा कि सभी बेटियां बेटी रितु से पे्ररण लें। शिक्षा के क्षेत्र में खुद को मजबूत करें। हर सफलता का रास्ता शिक्षा है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज में बदलाव ला सकता है। आज हमारी बेटियां शिक्षित होकर देश-समाज में अहम स्थान हासिल कर रही हैं।

इस अवसर पर विधायक के साथ पार्षद योगेन्द्र सारवान, अभिषेक गॉड (बजरंग दल-विभाग संयोजक, बजरंग दल), अनुराग त्रिवेदी दीपक शर्मा, गणपत राठौड़ सुधीर भदौरिया, अजीत बंसीवाल, भगवान बंसीवाल, कुलदीप, ममता बंसीवाल, राजेश, संतोष बंसीवाल, मोहित बंसीवाल, साहिल बंसीवाल, अरुण बंसीवाल व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!