अगली बार मुण्डन के साथ गधा ग्रास, कुत्ता ग्रास, सांड ग्रास का आयोजन होगा

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। नगर परिषद नारनौल में भ्रष्टाचार को लेकर वतन बचाओ मंच द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा है।शहर के महता चौक पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंच अध्यक्ष द्वारा शुक्रवार को नगर परिषद नारनौल के महा भ्रष्टाचारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी को लेकर तीसरा मुण्डन करवा कर रोष प्रदर्शन किया।

वचन बचाओ मंच अध्यक्ष उमाकांत छक्कड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुण्डन जब कराया जाता है, जब किसी का इन्तकाल या मृत्यु को जाती है। वतन बचाओ मंच पिछले तीन मास से लगातार पर्चे, प्रैस नोट, व्हाट्सअप, उपायुक्त, एसडीएम व मंत्री के संज्ञान में कई बार जन समस्याओं के समाधान की मांग रख चुका है पर दु:ख की बात यह है कि आज तक किसी ने भी इस जनसमस्या की तरफ ध्यान नही दिया। ऐसा लगता है कि इस लूट में सब हिस्सेदार है। ऐसा लगता है कि शहीदों की कुर्बानी मर चुकी है। इसलिए साथियों व भाईयों के बीच पखवाड़े पर विरोध स्वरूप मुण्डन करवा लेता हूं। ताकि लोगों में चेतना आए, प्रशासन और सरकार की नींद खुले।

उन्होंने कहा कि अब मुण्डन के कार्यक्रम को तीव्र गति देने के लिए एक बार मुण्डन और एक बार मुण्डन के साथ गधा ग्रास, कुत्ता ग्रास, सांड ग्रास का आयोजन किया जाएगा। क्योंकि इस क्षेत्र में आईएएस, एचसीएस एवं मंत्री होते हुए भी कोई सुनने, देखने और एक्शन लेने वाला नही है।

श्री छक्कड ने कहा हम इस प्रतीकात्मक मुंडन संस्कार के द्वारा महाभ्रष्ट विकास जे.ई. व‌ अभियंता अंकित वशिष्ठ की बर्खास्तगी और कार्यकारी अधिकारी के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग करते है। इन्ही की वजह से नगर परिषद नरक परिषद में बदल चुकी है। मंच के अध्यक्ष ने कहा प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर यह दोनों अधिकारी जनता को लूट रहे हैं। इन्होने असली मालिक की जगह किरायेदार, पड़ोसी या चलते व्यक्ति को भी मालिक बना रखा है। जायदाद की पैमाईश व स्थिति दोनों रिर्काड में गलत है। लोग ठीक करवाने जाते है तो दलालों के द्वारा रूपये लिए जाते हैं।

एक प्रोपर्टी के दो हिस्से है तो एक को वैध दिखा रखा है और दूसरे को अवैध दिखा रखा है। फिर अवैध से घूस लेकर वैध कर देते है। बेसमैन्ट वाली इमारतों के मालिकों से लाखों रूपये की घूस ले लेते हैं। हाऊस टैक्स किस दर से लेते हैं कोई मापदण्ड नही है। जिस पुराने मौहल्ले में सीवर, सड़क, नालियां बनी 20 वर्ष से भी अधिक का समय हो गया है। उसकी आपको एनओसी लेनी है तो जबरन डवलपमैन्ट चार्ज की मोटी राशि भरवा लेते है। विभाग में आने और जाने का कोई निश्चित समय नहीं है।

रिश्वत मिलने के बाद प्रॉपर्टी आईडी को तुरंत ठीक कर दिया जाता है। इन कर्मचारी और अधिकारियों को सर्विस जाने का इनको बिल्कुल भय नही है क्योंकि इनके एक भाजपा नेता चाचाजी का कार्य है इन पर कार्यवाही नही होने देना। सबका कार्य व हिस्सा बंटा हुआ है।

7 दिसम्बर को सीएम फ्लाईंग की रेड पड़ी थी जिसमे दर्जन से ऊपर कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इनके पास लूट की इतनी बड़ी राशि आती है कि यह उपायुक्त से प्रधानमंत्री तक सामाजिक कार्यों से सम्मानित व्यक्ति के खिलाफ झूठी एफआईआर राजनैतिक आधार पर दर्ज करवा देते हैं। प्रशासन और सरकार से हमारी प्रार्थना है कि इनके खिलाफ उचित कार्यवाही करें।

मंच के अध्यक्ष ने कहा कि अगला कार्यक्रम अनाज मंडी में मुण्डन के बाद ग्रास के साथ होगा। इस प्रदर्शन के समय सन्नी छक्कड़, हनुस कुमार, अधिवक्ता मनजीत यादव,अधिवक्ता अजय यादव,मुकेश सैन, सरदार तारा सिंह, सरदार प्रताप सिंह, दुष्यंत,प्रताप सिंह मैंढ ,राकेश चौहान ,मोनू जागिड़, संजय सैन, पवार टेलर, एसके गोयल आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!