कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को चार्चशीट व एसडीओ को निलंबित करने के आदेश सुंगरपुर से निगाना सडक़ मार्ग में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग किए जाने की शिकायत पर कृषि मंत्री ने मामले की विजिलेंस से जांच करवाने को कहा संत रविदास निर्माणाधीन भवन के लिए 11 लाख रुपये देने की की घोषणा कृषि मंत्री ने एक करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बने गांव निगाना- धारण सडक़ मार्ग का भी किया उद्घाटन तोशाम, 04 फरवरी। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि संत गुरु रविदास समाज सुधारक तथा समरसता के संवाहक थे। उनके सामाजिक और धार्मिक उपदेश वर्तमान में भी प्रासंगिक और सामाजिक चेतना के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाज मे फैली कुरीतियों, जाति प्रथा, वर्ण भेद आदि को समाज से समाप्त करने का संदेश दिया। कृषि मंत्री श्री दलाल शनिवार को गांव निगाना कलां में संत रविदास जन कल्याण सोसायटी व ग्रामीणों द्वारा आयोजित संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री दलाल ने गांव में संत रविदास निर्माणाधीन भवन के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। कृषि मंत्री ने एक करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बने गांव निगाना- धारण सडक़ मार्ग का भी उद्घाटन किया। उन्होंनेे गांव निगाना कलां व खुर्द दोनों पंचायतों द्वारा रखी गई अधिकतर मांगों निगाना से रिवासा सडक़ मार्ग, नहरों में पानी की मात्रा बढाने, बूस्टिंग स्टेशन, पानी का टैंक, स्कूल में कमरे का निर्माण, ढाणीमाहू को जाने वाली सडक़ की मरम्मत आदि को पूरा करने की घोषणा की। समारोह के दौरान ग्रामीणों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल, जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक, पूर्व विधायक शशिरंजन परमार, जिला परिषद वाइस चेयरपर्सन सुनीता जांगड़ा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास अध्यात्म ज्ञान की अद्भुत प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने जनमानस को समाज में समरसता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ने कहा की आज देश व प्रदेश की सरकार उनके बताए मार्ग पर चलते हुए सर्व समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार समानता के साथ काम कर रही है। उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान में भुखमरी से हाहाकार मचा हुआ है वहीं हमारे देश में केंद्र की सरकार पिछले दो साल से 82 करोड़ लोगों को फ्री में अन्न देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से काम करते हुए गरीब लोगों के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक गरीब व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर कर्जा लेकर इलाज न करवाना पड़े, इसके लिए चिरायु कार्ड बनाए गए हैं, जिसके तहत पांच लाख रुपए का इलाज साल में फ्री किया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम एक लाख 80 हजार से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की पहचान कर उनके उत्थान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, बिना खर्ची व पर्ची के गरीब परिवारों के बच्चों को रोजगार मिल रहा है। कृषि मंत्री ने कहा अन्य पार्टियां जहां गरीब को वोट बैंक मानती रही वहीं बीजेपी की सरकार गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है। जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक ने सन्त शिरोमणी गुरू रविदास के जीवन पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किया, उनके दिखाए मार्ग पर चलने से समाज का भला हो सकता है। चेयरपर्सन ने कहा कि कृषि मंत्री पूरे प्रदेशभर के किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रहे हैं और लोगों के सुख- दुख में शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने कहा कि हमें संत गुरु रविदास के संदेश को अपनी जीवन में धारण करना चाहिए और सभ्य समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी संत-महापुरुषों की जयंती समारोह सरकारी तौर पर आयोजित कर रही है, ताकि आमजन तक संत-महात्माओं का संदेश पहुंचे और लोग उनके संदेश से अपने जीवन का निर्माण कर सकें कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को चार्जशीट व एसडीओ को निलंबित करने के आदेश ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या रखे जाने के दौरान मौके पर उपस्थित नहीं मिलने पर कृषि मंत्री ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को चार्जशीट व एसडीओ को निलंबित करने के आदेश दिए। ग्रामीणों द्वारा सुंगरपुर से निगाना सडक़ मार्ग में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने की शिकायत पर कृषि मंत्री ने मामले की विजिलेंस से जांच करवाए जाने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री श्री दलाल ने गांव ढ़ाणी माहू में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों को हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक,पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, वाइस चेयरपर्सन सुनीता जांगड़ा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राहुल शर्मा, मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता अजय राठी, बीडीपीओ बलराम गुप्ता, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ सुनील शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी राजकुमार, वन राजिक अधिकारी जयपाल, मंत्री के मीडिया एडवाइजर रणसिंह गाढ़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा कैरू पंचायत समिति चेयरमैन नागेश, सरपंच राजबीर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सतीश, पूर्व सरपंच रूलीराम, पूर्व सरपंच नरेश कुमार, जिला पार्षद राज सिंह, सन्त रविदास जन कल्याण सोसायटी के प्रधान राजा राम, सदस्य उमेद दहिया, कपूर निगाना व मनीराम, पंचायत समिति सदस्य कर्मबीर, अशोक दुल्हेड़ी, राजेन्द्र सैनी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप तंवर, मंडल अध्यक्ष राजपाल कड़वासरा, मनोज सुंगरपुर सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। Post navigation सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता किसानो की खराब फसल की सपेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए- श्रुति चौधरी