– मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से जॉर्जिया के राजदूत श्री आर्चिल ने गुरूग्राम में की मुलाकात

– हरियाणा में सरकार द्वारा आई टी के सफल प्रयोग से प्रभावित हुए राजदूत,

मुख्यमंत्री ने जॉजिया राजदूत को गीता भेंट करते हुए गीतासार के बारे में बताया

चंडीगढ़, 30 जनवरी- जॉर्जिया के भारत में राजदूत श्री आर्चिल जुलियाश्विली ने सोमवार को गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस दौरान हरियाणा और जॉर्जिया के बीच कई विषयों पर सहयोग के बारे में चर्चा हुई। इनमें मुख्यत: कृषि, मेडिकल ऐजुकेशन, हैल्थ सिस्टम, फार्माश्युटिकल और स्पोस्टर्स शामिल हैं।        

 जॉर्जिया के राजदूत ने हरियाणा के साथ उपरोक्त क्षेत्रों में सहयोग करने की इच्छा जताई। उन्होंने हरियाणा में सरकार द्वारा आई टी क्षेत्र में किये गए सफल प्रयोग को लेकर रूचि दिखाई और कहा कि जॉर्जिया हरियाणा की इस पहल से सीखना चाहता है कि किस प्रकार आई टी के प्रयोग से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाई जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जॉर्जिया के राजदूत श्री आर्चिल को हरियाणा में की गई आई टी पहलों की जानकारी देते हुए बताया कि आई टी के प्रयोग से सरकारी कार्यों में जहां एक ओर पारदर्शिता लाने में मदद मिली है वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने श्री आर्चिल को यह भी बताया कि हरियाणा में हर परिवार का पहचान पत्र अर्थात् फैमिली आई डी बनाई गई है, जोकि संभवत: पूरे विश्व में अपनी तरह का अनूठा प्रयोग है। परिवार पहचान पत्र में परिवार के सभी सदस्यों का पूरा विवरण उपलब्ध है, जिसकी मदद से विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान करके उन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को उनके घर पर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए लाभार्थियों को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होती। इससे श्री आर्चिल काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि जॉर्जिया इन सभी आई टी पहलुओं को हरियाणा से सीखकर अपने देश में भी लागू करेगा, जहां की जनसंख्या हरियाणा से काफी कम है।

         श्री आर्चिल ने हरियाणा से अपने देश में योग को बढ़ावा देने के लिए सहयोग की मांग भी की है। इस पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सहयोग का आश्वासन दिलाते हुए कहा कि विदेश सहयोग विभाग इस संबंध में एक फ्रेमवर्क बनाकर देगा कि किस प्रकार से हरियाणा जॉर्जिया को सहयोग दे सकता है।

         मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी जॉर्जिया के राजदूत श्री आर्चिल को श्रीमद्भगवद् गीता भेंट करते हुए गीता सार के बारे में बताया कि किस प्रकार से युद्ध भूमि पर जब अर्जुन मानसिक द्वंद्व में फंसे थे तो भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें कर्म करने की राह दिखाते हुए अपने कर्तव्य की पालना करने की प्रेरणा दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता जीवन जीने की कला सिखाती है।

error: Content is protected !!