मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश

चंडीगढ़, 30 जनवरी- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित संगठनात्मक संरचना को युक्तिसंगत बनाने तथा विभागीय सर्विस रूल्स को संशोधित करने से संबंधित रिपोर्ट सीधे रेशनलाइजेशन कमीशन को भेजने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों तथा मण्डल आयुक्तों को पत्र जारी कर निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संगठनात्मक संरचना को युक्तिसंगत बनाने, विभागीय डिलिवरेबल्स को सुव्यवस्थित करने के लिए वर्तमान में आईसीटी के उपयोग व भविष्य में इसे अपनाने के लिए तथा पुनर्परिभाषित संगठनात्मक संरचना के आधार पर सर्विस रूल्स को संशोधित करने के लिए 39 विभागों में यह प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस बीच हरियाणा सरकार ने रेशनलाइजेशन कमीशन गठित किया और आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) श्री राजन गुप्ता को चेयरमैन नियुक्त किया है। 39 विभागों में से 8 विभागों की ओर से रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसे रेशनलाइजेशन कमीशन को भेज दी गई है।        

 उन्होंने बताया कि 31 विभागों से अभी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए संबंधित विभाग रिपोर्ट सीधे चेयरमैन, रेशनलाइजेशन कमीशन को भेजें।

error: Content is protected !!