कर्मचारियों के शोषण को बन्द करने की मांग, उनके कई महिनों से रूके वेतन को तुरंत जारी करने की मांग।
अधिकारी, हरियाणा सरकार के लिए फैसलों को जल्द से जल्द लागु करे
कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नही करेगा – भारतीय मजदूर संघ

गुरुग्राम, 30 जनवरी।आज पब्लिक हेल्थ ग्रामीण टयूबवैल ऑपरेटर ओरगेनाईजेशन हरियाणा सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ के कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त निवास के सामने तिकोना पार्क से सैकडों की संख्या में इक्टठा होकर जिला सचिवालय तक पैदल मार्च निकाल कर रोष प्रर्दशन करते हुए नायक तहसीलदार महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम अपनी समस्याओं को लेकर 9 सूत्री मांगपत्र सौपा। मांग पत्र का नेतृत्व युनियन के जिला प्रधान रमेश कुमार ने किया। मांग पत्र के माध्यम से कर्मचारियों ने अपने शोषण की कहानी सरकार तक पहुंचाई। रोष प्रर्दशन में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के कुछ अधिकारी सरकार को गुमराह करने में लगे हुए है, जो कर्मचारियों की तनख्वाह पर कुंडली मारे बैठे है। ऐसे अधिकारियों पर सरकार को कार्यवाही अमल में लानी चाहिए। योगेश शर्मा ने कहा कि आज पब्लिक हेल्थ ग्रामीण टयूबवैल ऑपरेटर ओरगेनाईजेशन हरियाणा के बैनर तले पूरे हरियाणा के सभी जिलों में प्रर्दशन करके मांगपत्र सरकार को भेजे गए है, जिसमें भारतीय मजदूर संघ के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकताग्ओं ने अपना सहयोग और सर्मथन टयूबवैल ओपरेटरों को दिया है। योगेश शर्म ने बताया कि जो आज नौ सूत्री मांगपत्र सरकासर को भेजा हैए उसे जल्द सें जल्द लागु किया जाएं, अन्यथा कर्मचारी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने में भी कुरेज नही करेगा।

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री जयदेव कोटड़ा ने कहा कि आज गुरूग्राम जिला के चारों ब्लॉकों के टयूबवैल ओपरेटर आज यहां आकर सरकार को जगाने का काम किया है। सरकार को जल्द से जल्द इनकी समस्याओं का समाधान करते हुए उन सरपंच साहिबानों को भी हिदायत देनी चाहिए जो इन्हे सरकार का कर्मचारी ना मान कर अपनी मनमर्जी चला रहे है। साथ ही टयूबवैल ओपरेटरों का शोषण कर रहे है। पटौदी ब्लॉक के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि टयूबवैल ओपरेटरों को उनके पद से हटने नही दिया जाएगा, जिसके लिए बीएमएस का एक एक कायकर्ता इनके साथ मजबूती से खड़ा है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार महोदय ने कर्मचरियों की मांग को जल्द से जल्द हरियाणा सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन उपस्थित कर्मचारियों को दिया। रोष प्रर्दशन में जिला महामंत्री र्धमदत्त पटौदी, रविन्द्र ठाकरान गुरूग्राम, हरकेश सोहना, देवेन्द्र, जय प्रकाश फरूखनगर, भारी संख्या में गुरूग्राम के चारों ब्लॉकों के कर्मचारियों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!