जी. एम. डी. ए. सदस्य के मिले नव दायित्व के लिए बोधराज सीकरी को मिली 25 से अधिक संस्थाओं की अपार बधाई।

सामूहिक हार्दिक अभिनंदन समारोह में बोधराज सीकरी का हुआ भव्य स्वागत l
जन से मिला आदर सत्कार मेरे जीवन की पूंजी : बोधराज सीकरी
अपने सभी दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। समाज सेवी बोधराज सीकरी दिन-प्रतिदिन तरक्की के मार्ग पर चल रहे हैं। जहाँ एक ओर बीजेपी संगठन ने उन्हें कई दायित्व दिए हैं, वहीं दूसरी ओर मनोहर लाल सरकार ने भी उन्हें हरियाणा प्रांत सीएसईआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष के अतिरिक्त हाल ही में सदस्य, जीएमडीए (आरएसी) के पद पर पदासीन किया है। उनके शुभ चिंतक होने के नाते उन्हें सम्मानित करने के लिए रविवार को बधाई बैंक्वेट, ओम स्वीट्स, पालम विहार (गुरुग्राम) में निम्नलिखित 25 से अधिक संस्थाओं ने भव्य सामूहिक हार्दिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया।

पंजाबी बिरादरी महा संगठन – श्री ओमप्रकाश कथूरिया • श्री केंद्रीय सनातन धर्म सभा श्री सुरेंद्र खुल्लर • फेडरेशन ऑफ़ इण्डियन इंडस्ट्री – श्री दीपक मैनी • केंद्रीय आर्य सभा – श्री अशोक आर्या • वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब – श्री धर्मसागर • एन आइडियल सीनियर सिटीजन फेडरेशन- श्री पीएन मोंगिया • गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन श्री धर्मसागर • गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन श्री नरेंद्र यादव • आर्य वीर नेत्र चिकित्सालय श्री भारत भूषण आर्या • निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ. त्रिलोक आहूजा • पुलिस शहीद फॉउंडेशन, हरियाणा श्री आर.एल शर्मा • गुरुग्राम कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) – प्रधान शरद महरोत्रा • फूड फ़ॉर ऑल फॉउंडेशन प्रमोद सलूजा श्री केशव मित्र मंडल रजिस्टर्ड – गुलशन मेहता • एन आइडियल सीनियर सिटीजन आर्गेनाइजेशन • डेरेवाल बिरादरी गुरुग्राम • महिला प्रकोष्ठ गुरुग्राम • स्वामी गंगा गिर आश्रम, बसई रोड, गुरुग्राम • सीनियर सिटीजन ब्रदर हुड • गुरुग्राम एकता मंच, हनुमान वाटिका, गुरुग्राम • गीता आश्रम, ज्योति पार्क • ऑल पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन पालम विहार, गुरुग्राम • सुशांत लोक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन • नीलकठ पाठशाला • ऑल इंडिया फार्मा एसोसिएशन • रामानुज शिक्षण संस्थान • मानेसर इंडस्ट्रियल, एसोसिएशन • ओम योग, संस्थान • आर डब्ल्यू ए शिवाजी नगर • सेव शॉप, डायरेक्ट दिल से, गायत्री सोसाइटी,• फेडरेशन ऑफ फार्मास्यूटिकल एंटरप्रेन्योर

इस कार्यक्रम में मंच का कुशलतापूर्वक संचालन डॉ अशोक दिवाकर (उपकुलपति, स्टारेक्स विश्वविद्यालय व अशोक सिंघल यूनिवर्सिटी) ने बड़ी ही सुंदरता से किया। बोधराज सीकरी के सभी शुभ चिंतकों ने पुष्पहार पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही अनगिनत बिरादरी के सम्मानित लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

बोधराज सीकरी ने सभी लोगों से मिले आदर-सत्कार का आभार प्रकट किया। और अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाने की प्रतिबद्धता जताई। कहा कि “लोगों से मिला ये आदर, सत्कार ही मेरे जीवन की पूंजी है।

जितनी भीड़ सीटों पर थी उससे कई ज्यादा लोग खड़े हुए थे। इतनी भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी बोधराज सीकरी के प्रति लोगों के अनन्य प्यार, सत्कार को प्रदर्शित करती है जो सभी वर्ग सुर-जाति से थे।

इस अवसर पर बोधराज सीकरी, ओम प्रकाश कथूरिया, अशोक दिवाकर, मनीष खुल्लर, आर डी गोगिया, संजय कपूर, पी.के.दत्ता, नरेन्द्र यादव, दिनेश नागपाल, राजेश सूटा, गिरिराज ढीगड़ा, सुभाष अदलखा, धर्म सागर, यशपाल बत्रा, पी.एन.मोगिंया, हेमन्त मोगिंया, ओ.पी.मनचन्दा, सी.बी.मनचन्दा, एन.डी.मदान, डी.पी.आहुजा, एस.सी.दुरेजा, डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा, सुनील कथूरिया, डॉ.टी.एन आहुजा, डॉ हितेश आहुजा, प्रमोद सलूजा, सुरेंद्र खुल्लर, उदय भान ग्रोवर, रविन्द्र खुल्लर, राकेश शर्मा, दिनेश आर्य, राजेश आर्य, अशोक आर्य, रमेश चुटानी, सुभाष गांधी, सुभाष नागपाल, सुभाष अरोड़ा, सतपाल नासा, सी.एल.शर्मा, रमेश कुमार, दीपक मैनी, भारत भूषण आर्य, आर.एल शर्मा,शरद मेहरोत्रा, गुलशन मेहता, यदुवंश चुघ, डी.एन.कवात्रा, नरेश चावला, सतीश आहूजा, सुभाष ग्रोवर एडवोकेट, सोहन लाल गोगिया, देवेन्द्र रुहानी, बी.डी.पाहुजा, चान्द आहुजा, अशोक आहुजा, लोकेश आहूजा, रमेश कालड़ा, रमेश मुन्जाल, राम लाल ग्रोवर, गजेन्द्र गोसाईं, धर्मेन्द्र बजाज, रमेश कामरा, अजय, ओम प्रकाश कालड़ा, नरेन्द्र कथूरिया, भीम सैन कामरा, प्रेम कथूरिया, उमेश ग्रोवर, विद्यासागर, ज्योत्सना बजाज, ज्योति वर्मा, रचना बजाज, शशि बजाज, रवि मिनोचा, रमेश तनेजा, पूनम भटनागर, त्रिलोक आहूजा, आर डी क्वात्रा, जाने माने राजनीतिज्ञ और समाजसेवी यशपाल बत्रा, सुशांत लोक की आरडब्ल्यूए टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!