गुरुग्राम, 22 जनवरी।आज हरियाणा ऑटों चालक संघ सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ के सिलोखरा कार्यालय पर कार्यकर्ता प्रदेश महामंत्री योगेश शर्मा के साथ बैठक करके तय किया कि 23 जनवरी को गुरूग्राम के हरियाणा ऑटों चालक संघ के कार्यकर्ता हुडडा सिटी सैन्टर पर सुबह 11 बजे देश के कोहिनूर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी।

योगेश शर्मा ने बताया कि देश की आजादी में सबसे बड़ा योगदान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी का  रहा है, जिन्होने आजाद हिन्द फौज की स्थापना करके देश से अंग्रेजो को भगाने में मुख्य भूमिका रही। योगेश शर्मा ने बताया कि गुरूग्राम का प्रत्येक ऑटो ंचालक नेताजी सुभाष बोस जी को नमन करने के लिए कल सुबह 11 बजे हुडडा सिटी सैन्टर मैट्रों पर पहुंचेगा और मां भारती के काहिनूर सपूत को नमन करेगा।

योगेश शर्मा ने मीडिया के सभी बन्धुओं को भी आग्रह किया कि कल 11 बजे तय स्थान पर पहुंच कर ऑटों चालको को अपना आर्शिवाद प्रदान करे। योगेश शर्मा ने बताया कि कल उन ऑटों चालक साथियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होने अपने ऑटों में छुटे सवारी के सामान को सही सलामत वापिस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। इस अवसर पर अजय कुमार प्रधान, मुर्सद अली, कासिम अली, पिन्टू, सच्चिदानन्द तिवारी, दुर्गेश कुमार, धर्मेन्द्र सहित ऑटों चालक उपस्थित रहे। 

error: Content is protected !!