पुलिस आयुक्त गुरुग्राम ने किया नवनिर्मित डीसीपी मानेसर कार्यालय भवन का उद्घाटन

गुरुग्राम: 19 जनवरी 2023 – 19 जनवरी 2023 को आईएमटी मानेसर में पुलिस आयुक्त श्रीमती कला रामचंद्र IPS ने डीसीपी मानेसर कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।‌ इस चार मंजिला बिल्डिंग को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन गुरुग्राम के द्वारा तैयार किया गया है। पुलिस आयुक्त ने इस नवनिर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण किया व हाउसिंग बोर्ड पुलिस कॉरपोरेशन के अधिकारियों से भवन में स्थित ‌सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

इस बिल्डिंग को बनने में 3 साल का समय लगा जिसकी कुल लागत 4.31करोड़ रुपए है। सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस यह मुख्यालय 0.5 एकड़ में फैला हुआ है, इसमे 10kw का सोलर पैनल लगा हुआ है तथा स्वचालित अग्निशामक तंत्र भी लगाया गया है। मानेसर में पुलिस कार्यालय भवन की कमी को देखते हुए 2019 में इसका कार्य शुरू किया गया था जो अब बनकर तैयार हुआ है। इस कार्यालय में बिजली की आपूर्ति के लिए 40 केवीए पावर बैकअप जनरेटर भी लगाया गया है।

इस भवन में डीसीपी मानेसर सहित एसीपी मानेसर,‌ एसीपी CAW, और एसीपी ट्रैफिक मानेसर के कार्यालय स्थित होंगे। मानेसर जोन में इस कार्यालय के स्थापित होने से बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री कुलविंदर सिंह, डीसीपी मुख्यालय श्रीमती अंशु सिंगला, डीसीपी साउथ श्रीमती उपासना सिंह, डीसीपी ईस्ट श्री वीरेंद्र विज, डीसीपी वेस्ट श्री दीपक सहारण‌, डीसीपी मानेसर श्री मनवीर सिंह और डीसीपी क्राइम श्री विजय प्रताप सिंह वह अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!