धारूहेड़ा व बावल ब्लॉक समिति के चेयरमैन मिले केंद्रीय मंत्री से रेवाड़ी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा है कि ब्लॉक समिति चेयरमैन ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी लाएं। केंद्रीय मंत्री ने धारूहेड़ा व बावल ब्लॉक समिति चेयरमैन व वाइस चेयरमैन , ब्लॉक समिति मेंबर को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गंदे पानी की निकासी की समस्या दिनोंदिन गहरा रही है इस ओर ध्यान देकर वे समस्या के समाधान हेतु कार्य करें। वीरवार को ब्लॉक समिति चेयरमैन व वाइस चेयरमैन दिल्ली स्थित आवास पर केंद्रीय मंत्री से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंचायती राज देश के विकास की रीढ़ है। इसलिए पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीण विकास में रुचि लेकर देश के विकास को भी आगे बढ़ाने का कार्य करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव में जीत के बाद आप सभी सदस्यों के लिए समान होने चाहिए और सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाना चेयरमैन व वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी है। Post navigation भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला खिलाडियों का यौन शोषण का आरोप……..सरकार की भूमिका क्या ? सेवा का अधिकार आयोग ने एस्टेट मैनेजर, हाउसिंग बोर्ड, रेवाड़ी पर लगाया 25,000 रुपए जुर्माना