*‘मन की बात’ कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणादायक- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

चंडीगढ़, 24 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी ने रविवार को जिला जींद के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 116वां एपिसोड सुना। ‘मन की बात’ कार्यक्रम को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मंच के जरिए प्रधानमंत्री विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले लोगों को सामने लाते हैं। ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अभियानों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जन को प्रेरित करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे वे गंभीर बीमारियों का इलाज करवा पा रहे हैं। भाजपा सरकार ने सड़क, रेलवे और अस्पतालों जैसे बुनियादी ढांचे के विकास में लगातार कार्य कर जनता का विश्वास जीता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। धरती का बढ़ता तापमान और वायु प्रदूषण गंभीर समस्याएं हैं, जिनसे निपटने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना जरूरी है। पेड़ लगाने से वायु प्रदूषण कम होगा और स्वास्थ्य बेहतर होगा, जिससे एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन हैं कि 2047 तक भारत उन महान क्रांतिकारियों के सपनों का भारत बने, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्ण लाल मिडढ़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली, विधायक देवेंद्र अत्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!