-75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान के तहत आयोजित था कार्यक्रम गुरुग्राम, 17 जनवरी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य व 75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान के तहत गुरुग्राम में सूर्यनमस्कार के निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सोहना स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में सामूहिक रूप से सूर्यनमस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 600 बच्चों ने एक साथ 13 बार सूर्यनमस्कार किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक डॉ भूदेव ने बताया कि जिला आयुष अधिकारी डॉ मन्जु कुमारी के निर्देशन में समस्त गुरुग्राम में सूर्यनमस्कार की गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार और आयुष विभाग हरियाणा योग आयोग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभिन्न संस्थाए नामतः पंतजलि योग समिति, हार्टफुलनैस ध्यानकेन्द्र, क्रीड़ा भारती, योग भारती, नेहरू युवा केन्द्र, प्राकृतिक चिकित्सा संस्थाएं, गुरुकुल आदि संस्थाओं के सहयोग से यह 75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान समस्त हरियाणा में पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सोहना आईटीआई में सूर्यनमस्कार का सामूहिक आयोजन किया गया था। डॉ भूदेव ने बताया कि इस दौरान सूर्यनमस्कार में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को योग व उससे जुड़े लाभों के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आईटीआई के प्राचार्य सोनिका, सोहनलाल, सुनील कुमार स्वामी, सुरेश कुमार, आत्मप्रकाश, अनिल कुमार, ममता सहित आईटीआई का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा। Post navigation श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र के बीच हुआ एमओयू संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की प्रदेश स्तरीय जयंती होगी भव्य : डॉ बनवारी लाल