गुरुग्राम, 17 जनवरी। “गुरुकमल” हरियाणा भाजपा कार्यालय स्थित गुरुग्राम में हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने बताया सरकार की ओर से हरियाणा में 3 स्थानों पर प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती मनाई जाएगी। इसमें अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे मन और लगन से बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएंगे। डॉ बनवारी लाल ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूह रेवाड़ी, झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी और महेंद्रगढ़ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि इन 9 जिलों की गुरु रविदास जयंती सामूहिक तौर पर मानेसर सेक्टर 1 कम्युनिटी सेंटर में मनाई जाएगी और सिरसा फतेहाबाद हिसार जींद कैथल और रोहतक इन छह जिलों की गुरु रविदास जयंती सामूहिक तौर पर नरवाना जींद में जयंती मनाई जाएगी। वहीँ कुरुक्षेत्र अंबाला पंचकूला और यमुनानगर इन 4 जिलों की गुरु रविदास जयंती सामूहिक तौर पर यमुनानगर जगाधरी में मनाई जाएगी। इस अवसर पर जिला गुरुग्राम में आगामी गुरु रविदास जयंती के सह संयोजक पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने पूरा सहयोग और भोजन की व्यवस्था करने की जुमेवारी ली, गुरु रविदास जयंती के भाजपा की तरफ से लगाए गए समन्वयक जीएल शर्मा ने आने वाले लोगों के लिए साधनों की व्यवस्था करने की जानकारी दी, हीरालाल नंबरदार प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा ने सभी का परिचय कराते हुए स्वागत व्यवस्था का दायित्व संभाला। इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा महेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद सिंह चाहार, डॉ राकेश, कार्यालय प्रमुख सुनील कोहली, अनिल सिंघल, जितेंद्र कुमार, कमल निंबल, पूर्व विधायक विमला चौधरी, सुनीता चौहान, जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह नंबरदार, सुनील मंडोत, ज्ञानचंद बंगालीया, नरेश नीमवाल नंबरदार, अजय सिंह नंबरदार, मेहर सिंह गांधी, प्रमोद कुमार, तेजपाल चौहान, शिव चरण सिंहमार व अन्य बहुत सारे पदाधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation सूर्यनमस्कार अभियान के तहत सोहना आईटीआई में सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन, 600 बच्चों ने लिया भाग गुड़गांव को तो स्वच्छ बनाएं – डॉ सारिका वर्मा