आईटी शिक्षा समिति ने गरीब परिवारों के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। रविवार को शहर की आईटी शिक्षा समिति ने जल महल व आसपास रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए।

इस अवसर पर समिति के प्रधान धीरज शर्मा, मनीष गर्ग व अमर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों ने खुश होकर उनका स्वागत किया। समिति के प्रधान धीरज शर्मा ने बताया कि वह इसी तरह की सेवा पूरी लगन से भविष्य में भी करते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि आने वाली सर्दी के मौसम को देखते हुए यह जरूरी बन जाता है कि अमीरों की तरह तो नहीं लेकिन कुछ हद तक गरीब बच्चों का तन ढकने के लिए यह जरूरी बन जाता है। उन्होंने शहर के सामर्थ लोगों से अपील की कि वह हाड़ कंपा देने सर्दी को देखते हुए गरीब और बेसहारा लोगों की सेवा मैं अपना योगदान दें। मानवता से बड़ी कोई सेवा नहीं है। उन्होंने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि वे और उनकी शिक्षा समिति शहर के विभिन्न भागों में रह रहे गरीब व जरूरतमंद बच्चों के पास जाकर उनका हालचाल जानेंगे। वह उनकी हर तरह की मदद करने का प्रयास करते रहेंगे। ऐसे बच्चों को सहारा देने ही उनके संस्था का मुख्य उद्देश्य है।

Previous post

दौलताबाद सहित आधा दर्जन गांवों के लोग मुआवजे को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से मिले

Next post

मकर संक्रांति के पर्व पर षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने आचार्य कुलदीप को किया सम्मानित

You May Have Missed