गुरुग्राम, 13 जनवरी। लोहड़ी के अवसर पर आज आयुष विभाग द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय दौलताबाद में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 132 मरीजों ने भाग लेते हुए स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर में सर्दी से बचाव व इस मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के तरीके बताए गए।

होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिका शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग गुरुग्राम के मार्गदर्शन व आयुष निदेशालय के निर्देशानुसार हर महीने दो निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविर में हर डिस्पेंसरी द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में दो मासिक शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दौलताबाद स्थित डिस्पेंसरी में वर्ष 2023 का पहला मासिक कैंप लगाया गया। चिकित्सा अधिकारी ने शिविर में बुजुर्गो, बच्चों को सर्दी खांसी से बचाव के बारे मे जानकारी दी।

डॉक्टर नितिका शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर में शिरकत करते हुए इसका लाभ उठाएं। आयुष चिकित्सा पद्धति का कोई साइड-इफेक्ट्स नहीं है।

शिविर में होम्योपैथिक डिस्पेंसर श्री गुरदास तथा हरगंगे का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!