गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 13 पशु मुक्त, 5 की हो गई थी मौत भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। गौ रक्षक दल एवं बजरंग दल नांगल चौधरी के सदस्यों ने एक पंजाब नंबर के ट्रक से गोकशी के लिए ले जाते हुए 18 गोवंश को पुलिस की मदद से मुक्त कराया। गौ रक्षा दल के सदस्य नांगल चौधरी निवासी राकेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंजाब नंबर का एक ट्रक गोवंश से भरकर राजस्थान से नांगल चौधरी की तरफ आ रहा है। जिसका एक टायर पंचर है । सूचना के आधार पर उन्होंने गौ रक्षा दल के सदस्य राकेश राजपूत, आशीष, विक्रम, मनु और आशु राजपूत के साथ मिलकर नांगल चौधरी के जैनपुर मोड़ पर पहुंचे। काफी समय बाद निजामपुर साइड से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। नजदीक आने पर उस ट्रक चालक को सड़क पर खड़े होने का इशारा किया तो सड़क पर लोगों को खड़ा देख ट्रक चालक 100 मीटर पहले ही रुक गया तथा ट्रक में से दो व्यक्ति निकलकर साइड के खेतों में से होकर भाग गए। इस पर उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी। ट्रक को जब देखा गया तो उसमें 18 गोवंश थे। जिनमें गाय व बछड़े शामिल है, बेरहमी से रस्सी से बंधे हुए थे। इनमें से गोवंश को उतारा गया तो देखा कि 5 गोवंश की मौत हो चुकी थी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। वही ट्रक चालक के खिलाफ पशु क्रूरता की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। सभी गोवंश को स्थानीय गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया। Post navigation नांगल चौधरी क्षेत्र में बिजली कर्मियों से मारपीट छीना झपटी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने ली दिशा की बैठक