–डीसी ने आमजन से किया आह्वान, ठंड में खुले में बाहर सोने वाले बेसहारा लोगों को दे रैन बसेरों की जानकारी गुरुग्राम, 12 जनवरी। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में बाहर से आने वाले असहाय, जरूरतमंद लोगों को रात गुजारने के लिए छत की तलाश रहती है। ऐसे में बढ़ती सर्दी के बीच खुले में फुटपाथ पर रहने को मजबूर लोगों के लिए जिला प्रशासन ने जरूरत के अनुसार नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्र में रैन बसेरा बनाए हैं। उन्होंने बताया कि रैन बसेरा में लोगों को ठंड के चलते कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी स्थानों पर उचित व्यवस्था की गई है। डीसी श्री यादव ने जिला में बनाए गए रैन बसेरों की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम जिला में कुल 12 स्थानों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं। जिसमें गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड 10 में रेलवे स्टेशन, वार्ड 18 में सोहना चौक, वार्ड 17 में भीम नगर, वार्ड 19 में राजीव चौक, वार्ड 32 में कन्हई, वार्ड 13 में कादीपुर व वार्ड 25 में दरबारीपुर में रैन बसेरा बनाया गया है। इसके अतिरिक्त मानेसर निगम क्षेत्र में हरिजन कॉलोनी स्थित कम्युनिटी सेंटर व नगर परिषद सोहना में अग्रवाल धर्मशाला, नगरपालिका फरुखनगर में नगर पालिका कार्यालय के नजदीक, नगर परिषद पटौदी – -मंडी में पटौदी के वार्ड पांच में कम्युनिटी सेंटर, हेली मंडी के वार्ड 8 में रेलवे स्टेशन के नजदीक पंचायती धर्मशाला में रैन बसेरा बनाया गया है। डीसी श्री यादव ने बताया कि उपरोक्त रैन बसेरों में सर्दी से बचाव की सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक रैन बसेरा पर इंचार्ज नियुक्त किए गए है जोकि समय समय पर रैन बसेरों में दी जा रही सुविधाओं की जांच कर उसकी रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति ठंड में बाहर न सोया हो। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति को नजदीकी रैन बसेरों में शिफ्ट करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में रात्रि विश्राम के लिए आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो इस पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। डीसी श्री यादव ने आमजन से आह्वान किया कि उन्हें जिला में कहीं भी ठंड में खुले में बाहर सोने वाले बेसहारा व्यक्ति मिले तो उन्हें जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए रैन बसेरों की जानकारी अवश्य दें। Post navigation सरकार ने आवासीय भूखंडों के अवैध उप-विभाजन के नियमितीकरण पॉलिसी में किया संशोधन सरकारी अस्पताल का निर्माण जीएमडीए को सौंपा जाएगा – राव इंद्रजीत