एजेंडे में रखी गई शिकायतों के अलावा आम जनता की अन्य समस्याओं की सुनवाई भी कृषि मंत्री करेंगे जैसा कि उन्होंने पिछली बैठक में निर्णय लिया था। गुरुग्राम , 8 जनवरी । गुरुग्राम की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 9 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से होगी जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक गुरुग्राम के सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक के एजेंडे में 16 शिकायतें अथवा समस्याएं रखी गई है। इस एजेंडे में रखी गई शिकायतों के अलावा आम जनता की अन्य समस्याओं की सुनवाई भी कृषि मंत्री करेंगे जैसा कि उन्होंने पिछली बैठक में निर्णय लिया था। इस लिहाज़ से यह बैठक ख़त्म होने से पहले जो भी लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचेंगे उन सभी की सुनवाई कृषि मंत्री श्री दलाल करेंगे। जनसुनवाई के दौरान जो समस्याएँ प्राप्त होंगी उन में से छँटनी करके कुछ शिकायतों को अगली बैठक के एजेंडे में रखा जाएगा और जो स्थानीय स्तर पर हल हो सकेगी उन्हें हल करने के निर्देश कृषि मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए जाएंगे। Post navigation सुभाष चौक एवं वाटिका चौक पर ठंड में ठिठुरते लोगों को दिए कंबल अनिल श्रीवास्तव का लघुकथा संग्रह ‘मोह के धागे’ लोकार्पित