-जिला रेड क्रॉस सोसायटी ने जीतो के साथ मिलकर बांटे कंबल गुरुग्राम। उपायुक्त निशांत कुमार यादव के दिशा निर्देशन में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम द्वारा जैन इंटरनेशनल ट्रेंडिंग ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) गुरुग्राम के सहयोग से सर्दी के मौसम में बेघर लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए। सुभाष चौक एवं वाटिका चौक बादशाहपुर पर खुले में सो रहे लोगों को कंबल दिए गए। इसके साथ-साथ जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा खुले में सो रहे लोगों को जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए रेन बसेरे में जाकर सोने एवं रैन बसेरे में दी जाने वाली सभी प्रकार की व्यवस्थाएं लेने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर जीतो के चेयरमैन अनिल जैन, चीफ सेक्रेटरी संजय जैन, कोषाध्यक्ष जिनेश जैन, पूर्व चीफ सेक्रेटरी संजय जैन, अंजू जैन, सलोनी जैन तथा रैडक्रास से सचिव विकास कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक, आकांक्षा, कविता सरकार, जय भगवान, भीम शर्मा आदि का योगदान रहा। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिले की सभी सामाजिक व्यक्तियों एवं सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वे भी अपनी-अपनी संस्थाओं की टीमें बनाकर खुले में सो रहे बेघर लोगों को कंबल आदि देकर इस पुण्य कार्य में भागीदार बने। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि सर्दी के मौसम में इंसान, पशु-पक्षियों की जीवन काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। वंचित लोगों को ठंड से बचाने के लिए हम सबको प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के लिए गुरुग्रामवासी सदा आगे रहते हैं। सर्दी के मौसम में गरीबों, वंचितों, बेघरों को कपड़े, कंबल आदि देकर उनका सहयोग करके मानवता की सच्ची सेवा हमें करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीतो संस्था की तरह रैडक्रास के साथ एक उड़ान संस्था, मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव साउथ सिटी व एसोसिएशन आदि संस्थाएं अपना सहयोग दे रही है ताकि शहर में सभी जरुरतमंदों को सहायता मिलती रहे। Post navigation आर्य समाज मंदिर में कपिल दुआ ने बुजुर्गों का किया सम्मान………. क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी हुए एकजुट गुरुग्राम की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 9 जनवरी को कृषि मंत्री कीअध्यक्षता में