पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने कनीना से शनिवार देर रात छापेमारी कर मिलावटी घी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। मौके से विभिन्न ब्रांड के रैपर लगे 20 टिन व 15 पेटी अलग-अलग मात्रों में बरामद किए गए हैं। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। शनिवार देर रात छापेमारी की कार्रवाई रात तीन बजे तक चली। खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक डॉ. दीपक चौधरी व शहर थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मजीत ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। रेवाड़ी रोड स्थित बीआर होटल के नजदीक नहर के पास एक मकान से करीब चार क्विंटल मिलावटी घी व भारी मात्रा में पैकिंग का सामान बरामद किया है। मंडी की तरफ नहर के पास चमत्कारी माता मंदिर के पास एक मकान में मिलावटी घी बनाने के कारोबार की सूचना पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग को मिली। सूचना के बाद शहर थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मजीत व खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक डॉ. दीपक चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम जब कनीना में गोशाला गार्डन के सामने एक मकान में पहुंची तो वहां पर अनिल कुमार नामक व्यक्ति गोशाला में नकली घी पैकिंग करता पाया गया। नोवा, सरस के पैक, टिन एवं पाउच मिले। पुलिस टीम ने सारे सामान को जब्त कर लिया। साथ ही डालडा घी एवं रिफाइंड के भरे एवं खाली टिन भी जब्त किए गए एवं अमूल, नोवा, पारस, सरस के नकली ब्रांड के मार्का के रैपर, सीलिंग मशीन सहित अन्य सामग्री जब्त की गई। यह सामान हुआ बरामदइस दौरान वहां पर अमूल के नाम से नकली पैक, 20 टिन एवं चार पेटी 500 ग्राम पैकिंग एवं नोवा की 4 पेटी 1 किलोग्राम, 4 पेटी सरस व 4 पेटी पारस 1 किलोग्राम की जब्त की गई। नकली घी बनाने वाला सामान भट्टी, तीन गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए। साथ ही एक सिल्वर का पतीला जिसमें नकली घी मिला। इस दौरान वहा पर मौजूद दो पंच मशीन, एक जग स्टील, एक मग स्टील, एक छलनी, एक मग प्लास्टिक, एक डंडा लकड़ी भी मिला है। जिस बारे अनिल कुमार से घी बनाने का लाइसेंस व रखने बारे कोई परमिट मांगा गया जो पेश नही कर सका। पुलिस ने मौके से नकली घी का कच्चा माल बरामद किया है। पुलिस ने नकली घी बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अनाज मंडी नहर के पास मिलावटी घी बनाने का कारोबार चल रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम के साथ पहुंचकर मौके पर जांच की गई। जांच के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी घी एवं ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, पैकेट व अन्य सामान बरामद किया गया। करीब चार क्विंटल घी के टिन के साथ-साथ पैकेट भी बरामद किए गए। – ब्रह्मजीत, शहर थाना प्रभारी कनीना Post navigation राजस्थान में फिर से गैंगवारः इस बड़े गैंगस्टर पर पुलिस कस्डटी के दौरान दागी गोलियां, 2 महिलाएं हुई गंभीर घायल कड़ाके की ठंड में टोल प्लाजा पर कट की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग