हार्डकोर अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर अस्पताल में फायरिंग

भारत सारथी/ कौशिक

बहरोड़/ नारनौल। हार्डकोर अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर आज गुरुवार सुबह बहरोड़ जिला अस्पताल में फायरिंग हो गई। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विक्रम उर्फ लादेन को मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल लेकर गई थी। इसी दौरान पपला गैंग के बदमाश पपला गुर्जर और जसराम गुर्जर गैंग के गुर्गों ने फायरिंग कर दी गई. फायरिंग की घटना के बाद बहरोड़ अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

हार्डकोर अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर गुरुवार सुबह बहरोड़ जिला हॉस्पिटल में फायरिंग हो गई। इस दौरान यहां अफरा-तफरी मच गई। गोलियां लादेन को तो नहीं लगी । लेकिन यहां इलाज कराने आईं दो बहनों के पैरों में गोली लगी है। घायलों को बहरोड़ के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक लादेन पर हमला करने 3 बदमाश आए थे।
फायरिंग के बाद फौरन बहरोड़ पुलिस ने विक्रम गुर्जर को बचाया और अस्पताल के अंदर लेकर आए। उसके बाद उसे शॉल ओढ़ाकर बाहर निकाला गया और गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित थाने ले जाया गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कराई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस विक्रम उर्फ लादेन को थाने से दोपहर करीब 12 बजे हॉस्पिटल लेकर आई थी। उसका मेडिकल कराने के बाद जब पुलिसवाले उसे लेकर निकल रहे थे, तभी वहां पहले से खड़े एक बदमाश ने पहले पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा और पिस्टल कॉक करने लगा। लादेन गैंग और पपला गुर्जर गैंग के बीच आपसी रंजिश चल रही है।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

घटना के बाद बहरोड़ अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई । बदमाशों के द्वारा फायरिंग की घटना बहरोड़ अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जहां पर बदमाश आते हुए और फायरिंग कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने संदिग्ध बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बहरोड़ में गैंगवार की आए दिन घटनाएं होती रही हैं। माना जा रहा है कि पपला गुर्जर और जसराम गुर्जर की लादेन गैंग के बीच आपसी दुश्मनी की वजह से यह फायरिंग हुई है।

वहीं पुलिस ने पीछा करते हुए फायरिंग करने वाले एक बदमाश को पकड़ लिया है और उसे थाने लेकर पहुंचे। जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। घटना के बाद बहरोड़ थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी आनंद राव और थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल विश्नोई ने मौके का जायजा लिया। फिलहाल फरार बदमाशों का पीछा करने के लिए अलग से 2 टीमें लगाई गई हैं।

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि यह वारदात जसराम गुर्जर गैंग के गुर्गों के द्वारा की गई है। फिलहाल इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि फायरिंग में जसराम गुर्जर के गुरु के द्वारा फायरिंग करने की बात प्रारंभिक तौर पर सामने आ रही है।बदमाश अन्य गैंग से भी जुड़े हो सकते हैं। पूछताछ के बाद पता चल पाएगा कि कौन से गैंग से जुड़े हुए बदमाशों ने फायरिंग की है।

error: Content is protected !!