अतुल कटारिया चौक सुधारीकरण के बाद जनता को किया गया समर्पित जीएमडीए क्षेत्र में 19 सड़कों की हुई विशेष मरम्मत, सीएम ने किया उद्घाटन सिंचाई विभाग की 4 एसटीपी चैनल निर्माण के लिए रखी गई आधारशिला, 10700 ऐकड़ को मिलेगा सिंचाई के लिए शोधित पानी गुरूग्राम, 06 जनवरी। नववर्ष 2023 के प्रथम सप्ताह में गुरूग्राम जिला के गांव धनवापुर से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पूरे प्रदेश को दी गई मनोहर सौगात में गुरूग्राम जिला को 428 करोड़ रूपए की परियोजनाएं मिली हैं। इनमें गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, सिंचाई तथा पशुपालन विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं। सिंचाई विभाग द्वारा लगभग 260 करोड़ रूप्ए की लागत से बनाई जाने वाली चार एसटीपी चैनल का शिलान्यास किया गया है, जिनसे मिलने वाले शोधित जल से 10700 ऐकड़ से अधिक कृषि भूमि की सिंचाई हो सकेगी। इसके अलावा, जीएमडीए द्वारा गांव चंदु बुढे़ड़ा में बनाए जाने वाले 100 एमएलडी क्षमता के चौथे जल संशोधन सयंत्र की आधारशिला भी रखी गई है जिस पर लगभग 70.20 करोड़ रूपए की लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने अतुल कटारिया चौक का सुधारीकरण व पुर्न विकास के बाद पूरे हुए कार्य का लोकार्पण भी किया जिस पर 47.40 करोड़ रूपए की लागत आई है। गांव नानूखुर्द मंे लगभग 35.83 लाख रूपए की लागत से बनाए गए राजकीय पशु अस्पताल का उद्घाटन भी किया गया। उन्होंने जीएमडीए क्षेत्र मंे सड़कों की विशेष मरम्मत कार्य का भी उद्घाटन किया जिनमें सेक्टर-17/18 मास्टर रोड़, सेक्टर 3/5 व सेक्टर 4/7 की विभाजक सड़कों, हुडा सिटी सेंटर मैट्रो स्टेशन से सुभाष चौक तक की सड़क, सेक्टर 82ए/83, 82/83, 84/85, 88/89, सेक्टर 93/94, सेक्टर 45/52, सेक्टर 46/51, सेक्टर 47/49, सेक्टर 46/47, सेक्टर 65/66 और 64/67 मास्टर रोड़ व उनके साथ डेªेनेज तथा फुटपाथ का निर्माण, सेक्टर 45/46, सेक्टर 51/52, सेक्टर 38/39 तथा सेक्टर 32/33 का विशेष मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद इनका उद्घाटन किया गया है। इस प्रकार कुल मिलाकर जीएमडीए की 27 किलोमीटर लंबाई की 19 मास्टर सड़कों का लोकार्पण हुआ है जिन पर कुल 50.11 करोड़ रूपए की लागत आई है। Post navigation जीएमडीए का रेसिडेंट एडवाइजरी काउंसिल का सदस्य बनने पर बोध राज सीकरी ने की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आभार प्रकट करने के लिए की भेंट हरियाणा में बजट का 34.5 प्रतिशत हिस्सा हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च- मुख्यमंत्री