गुरूग्राम, 6 जनवरी। उमंग भारद्वाज चौक, कादीपुर और शहीद उधमसिंह चौक बादशाहपूर में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शहर में उमंग भारद्वाज चौक,कादीपुर और शहीद उधमसिंह चौक बादशाहपूर में सफाई कर्मचारी और नागरिकों के समूह के सहयोग से विशेष सफाई अभियान चलाया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, सैकड़ों और हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें स्वतंत्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उमंग भारद्वाज चौक कादीपुर और शहीद उधमसिंह चौक बादशाहपूर में गुरुग्राम नगर निगम ने चौक और स्मारक के आसपास सफाई अभियान चलाया गया। क्षेत्रवासियों को शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने का संदेश देते हुए डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव हेतु समझाइश दी। एसबीएम टीम ने कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी है की उमंग भारद्वाज चौक कादीपुर और शहीद उधमसिंह चौक बादशाहपूर जो उनके नाम पर बने चौक है उनकी साफ- सफाई की जिम्मेदारी हमारी है। इससे लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों और उनके इतिहास और स्वतंत्रता की लड़ाई में भूमिका के बारे में जानने में भी मदद मिलेगी। इस एक्टिविटी में स्थानीय लोग और निगम से सुपरवाइजर,सफाई कर्मचारी, स्वच्छ भारत मिशन से एचएमएस टीम उपस्थित थी। Post navigation श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में होगा एचआर कॉन्क्लेव नगर निगम गुरूग्राम ने प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे डाटा के रि-वैरीफिकेशन का कार्य किया शुरू