चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

29 दिसंबर, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सह-सचिव सुंदरपाल फौगाट ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि वीरवार को जींद में होने वाली ‘‘शिक्षा बचाओ स्कूल बचाओ’’ रैली में जिला चरखी दादरी से 500 के लगभग अध्यापकों ने भाग लिया। अध्यापक बड़े ही जोश के साथ दादरी से रवाना हुए। जिसमें हाथी पार्क के सामने से कदमा से, बाढड़ा से, निमली, बिगोवा, भागवी, साहुवास से बसों में सवार होकर अध्यापको का जत्था जींद पहुंचा।

हरियाणा सरकार की आमजन एवं शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ, चिराग योजना को बंद करवाने, नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द करवाने, कक्षा को अध्यापक एवं सरकारी स्कूलों के बाजारीकरण, एमडीएम कुक भर्ती के तहत 24000 रूपये वेतन देने, रोजगार निगम को तुरंत प्रभाव से भंग करने, अतिथि अध्यापकों को स्थाई करने एवं दूसरे कर्मचारियों के हितों के लिए बड़ी तादाद में दूसरे विभागों के कर्मचारी भी हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की इस रैली में पहुंचे। आज की रैली में सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कृष्ण, जिला सचिव रामपाल रामबास, आंगनवाड़ी की जिला प्रधान सुनीता रामबास, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के सचिव कृष्ण सिंह शास्त्री, खंड बौंद कला के प्रधान धर्मेंद्र सिंह, संस्कृत अध्यापक संघ के जिला प्रधान नरेश, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला कार्यालय सचिव अनिल, खण्ड दादरी प्रधान कर्ण सिंह, खंड बौंद कला के सचिव सुधीर जांगड़ा, कोषाध्यक्ष सुदेश जाखड़, जिला आशा वर्कर की जिला सचिव सुनीता भैरवी, चतुर्थ श्रेणी से रमेश मौड़ी इसके अतिरिक्त डा. मनोज कुमार, सुनील कुमार, महेंद्र सिंह, राकेश कुमार, प्रवीण कमेटी, सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान सनी इमलोटा, सचिव शिवकुमार, तनवीर एवं हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की वरिष्ठ उप प्रधान सुनीता धवन, राजेंद्र लोहरवाडा, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य के सदस्य जयवीर चाहर, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, एमडीएम नेता सुनीता रामबास, एमडीएम एसोसिएशन जिला प्रधान बबली, हेमसा के जिला प्रधान वीरेंद्र सांगवान, विजय लांबा, रामपाल बाबूजी, राज्य उपप्रधान हेमा आदि सैकड़ों अध्यापक नेता एवं कर्मचारियों ने रैली में भाग लिया।

error: Content is protected !!