चंडीगढ़, 27 दिसम्बर – हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में डयूकेन मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी सहित दुर्लभ रोगों से पीडित रोगियों को 2500 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

श्री विज ने यह जानकारी आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में दी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दुर्लभ रोगों की राष्ट्रीय नीति 2021 के तहत डयूकेन मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी सहित दुर्लभ रोगों से पीड़ित रोगियों के उत्कृष्ट केंद्रों मे उपचार के लिए 50 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही हैं ।

उन्होंने बताया कि यह एक जेनेटिक बीमारी है जो माता-पिता से बच्चों में आती है और यह बीमारी मेल बच्चों में ही आती है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का इलाज काफी महंगा है। प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग इस विषय पर काम कर रहा है।

श्री विज ने बताया कि केंद्र सरकार ने इसके लिए 10 एक्सीलेंस सेंटर बनाये है जिसमे पीजीआई चंडीगढ़ भी शामिल है जहाँ पर पीड़ित अपना ईलाज करवा सकता है।

error: Content is protected !!